उत्तरप्रदेशप्रयागराज
251 करोड़ की लागत से प्रयागराज में बनेगा रोप-वे, जल्द शुरू होगी टेंडर प्रक्रिया

- महाकुंभ में तीर्थराज प्रयाग आने वाले श्रद्धालु और पर्यटक संगम का विहंगम नजारा रोप-वे से देखेंगे। शंकर विमान मंडपम से त्रिवेणी पुष्प तक संगम क्षेत्र में रोप-वे के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है।टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद निर्माण शुरू हो जाएगा। संगम क्षेत्र में 2200 मीटर रोप-वे लंबाई रहेगी। इसके लिए 251.05 करोड़ रुपये का बजट खर्च किया जाएगा। *प्रयागराज:* महाकुंभ में तीर्थराज प्रयाग आने वाले श्रद्धालु और पर्यटक संगम का विहंगम नजारा रोप-वे से देखेंगे। शंकर विमान मंडपम से त्रिवेणी पुष्प तक संगम क्षेत्र में रोप-वे के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है।टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद निर्माण शुरू हो जाएगा। संगम क्षेत्र में 2200 मीटर रोप-वे लंबाई रहेगी। इसके लिए 251.05 करोड़ रुपये का बजट खर्च किया जाएगा। 18 माह में रोप-वे का निर्माण पूरा किया जाएगा। शंकर विमान मंडपम से पहले रोप-वे का निर्माण किया जाना था, लेकिन किला नजदीक होने के चलते तीन माह पहले स्थान परिवर्तन की चर्चा होने लगी थी।