लूट की घटना का पर्दाफास,बाइक, मोबाइल व नगदी सहित,तीन गिरफ्तार
महराजगंज।
घुघली पुलिस एवं स्वाट टीम द्वारा लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुये तीन नफर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से लूटी गयी बाइक, मोबाइल एवं नगदी रूपया बरामद किया गया है।यह खुलासा अपर पुलिस अधीक्षक निवेश कटियार ने पत्रकार वार्ता में किया। उन्होंने बताया कि घुघली पुलिस व स्वाट टीम ने 5 अगस्त को मुकदमा अपराधसंख्या 161/21 धारा 392, 411 भादवि का सफल अनावरण करते हुये तीन नफर अभियुक्तों संदीप केवट पुत्र राधेश्याम निवासी नरसही सुस्ता वार्ड नम्बर १ थाना बेलाटारी जिला नवलपरासी नेपाल, मनोज उर्फ परमजीत पुत्र इन्द्रजीत प्रसाद निवासी भुवना थाना घुघली व राजन सैनी पुत्र बलिराम निवासी भुवना को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटी हुई अपाची बाइक, मोबाइल व नगदी रूपया बरामद किया।उन्होंने बताया कि 20 जुलाई को रामप्रताप यादव पुत्र राधेश्याम यादव रात में 8.40 बजे हरपुर तिवारी क्लीनिक से प्रैक्टिस कर अपने बाइक से घर जा रहे थे। रास्ते में कुटिया मोड़ से पहले बाथरूम करने के लिये गाड़ी को रोका और सीट पर मोबाइल रखकर बाथरूम करने लगे। इतने में तीन अज्ञात अभियुक्त बाइक व उस पर रखा मोबाइल लेकर भाग गये। पीडि़त ने पुलिस को तहरीर दिया।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में आशुतोष कुमार सिंह निरीक्षक अपराध शाखा, सत्यप्रकाश सिंह थानाध्यक्ष घुघली, रोहित यादव उपनिरीक्षक घुघली, शोभनाथ यादव उपनिरीक्षक, कांस्टेबल अभिमन्यु सिंह, अमित यादव, हेड कांस्टेबल ओमप्रकाश यादव, संजय सिंह, विद्यासागर, अजय यादव शामिल रहे।