बड़हलगंज पुलिस के लिए चुनौती बने लुटेरे
गोरखपुर : बड़हलगंज कस्बे में इन दिनों लुटेरों का हौसला बुलंद है। जो एक दो दिन गैफ कर किसी न किसी का रूपया पैसा व सामान लूटकर फरार हो जा रहे है लेकिन कस्बा इंचार्ज व अन्य सहयोगियों का ध्यान इन लुटेरों पर नहीं पड़ रहा है। मामला 22 नवंबर का है। कस्बे के अंदर तीहामुहम्मदपुर अंडरपास कुरांव के पास से फोरलेन में काम कर रहे मजदूरों के बाइक की डिग्गी तोड़कर मजदूरों को सरिया राड पीटकय चालीस हजार रूपया लूटकर लूटेरे फरार हो गए। इसके पूर्व बीते 9 नवंबर को बाजार करने बड़हलगंज आई गोपालपुर निवासी एक महिला का सोने का जेवरात छीनकर फरार हो गए थे लेकिन कस्बे के सुरक्षाकर्मियों का ध्यान इन लुटेरों पर नहीं जा रहा है। लुटेरों घटना को अंजाम देकर फरार हो जा रहे हैं और कस्बा इंचार्ज हूटर बजाते हुए भ्रमण करते ही रह जा रहे हैं। यह कोई आम बात नहीं है। बड़हलगंज कस्बे में पुलिस के लिए लुटेरे खुली चुनौती हमेशा देते आए हैं। चर्चा है कि बड़हलगंज कस्बा इंचार्ज व उनके एक करीबी हमराही बस लोगों को परेशान कर धन दोहन करने में दिनभर लगे रहते हैं। जिससे जनता त्रस्त हो गई है। अभी हाल ही में बीते दीपावली में कस्बा इंचार्ज व उनके करीबी हमराही पटाखा व्यापरियों से जमकर वसूली किए हैं।