रोडवेज बस और ट्रक की भिड़ंत, दो घायल

नौतनवा महराजगंज: कस्बे के अस्पताल चौराहे के समीप रोडवेज बस व ट्रक की टक्कर से नगर का मुख्य मार्ग जाम, दोनों वाहन के चालक घायल, सूचना पर पहुंची पुलिस।
मिली जानकारी के मुताबिक नौतनवा नगर के अस्पताल चौराहे के समीप बीती रात गोरखपुर की तरफ से सोनौली ने के लिए जा रही रोडवेज की बस नगर के रेलवे माल गोदाम से जा रही एक मालवाहक ट्रक की आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों वाहनों के चालक गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि रोडवेज का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है ट्रक बिजली के फोन को तोड़ते हुए एक दुकान में दुकान में घुस गई और एक स्कूटर को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने दोनों घायलों को अस्पताल भिजवाया घटनास्थल पर भारी भीड़ व जाम के कारण स्कूली बच्चे व राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।