आरके मोटर्स रॉयल इनफील्ड का डीलर कॉन्फ्रेंस और राइडर मनियाऑल इंडिया नॉर्थ रीजन में विनर बना
रॉयल इनफील्ड का डीलर कॉन्फ्रेंस और राइडर मनिया जो गोवा में 17 से लेकर 20 नवंबर में हुआ उसमें आरके मोटर्स ऑल इंडिया नॉर्थ रीजन में विनर रहा। हम लोगों के लिए और यह बहुत गर्व की बात है हर एक मायने में कंपनी के हिसाब से यह उपलब्धि मिली ।छोटा सा जिला और जहां हम लोग को खुद उम्मीद नहीं थी ऐसा अवार्ड मिलेगा मैं अपने टीम को सभी को धन्यवाद देता हूं इसे अवार्ड को रॉयल एनफील्ड के चीफ एक्जीक्यूट ऑफिसर श्री बी गोविंद राजन जी ने और सीएफओ यादविंदर सिंह गुलेरिया ने राकेश गुप्ता को दिया हमारे लिए बहुत बड़ी बात है कि पहली बार ऑल इंडिया लेवल पर ऐसा अवार्ड मिलना हम लोग के लिए गर्व की बात है जहां महाराजगंज का नाम ऊंचा हुआ और कोशिश यही रहेगी कि हम और बेहतर करें और आने वाले समय में और अधिक मेहनत से काम करें ताकि महाराजगंज का नाम और आगे जाए l

