पुलिस कर्मियों ने किया दंगा नियंत्रण अभ्यास

बृजमनगंज /महराजगंज सुरक्षित वातावरण के लिए स्थानीय पुलिस ने, दंगा नियंत्रण ड्रिल का अभ्यास किया। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कानून’ व्यवस्था की प्रतिकूल परिस्थिति उत्पन्न होने की दशा में पुलिस द्वारा संयमित एवं विवेकपूर्ण ढंग से भीड़ को नियंत्रित करने का रिहर्सल किया गया । गुरुवार को बृजमनगंज थाना परिसर में पुलिसकर्मियों को दंगा नियंत्रण का अभ्यास कराया गया। यह अभ्यास बृजमनगंज थाना प्रभारी निरीक्षक चंद्रहास मिश्र के नेतृत्व में संपन्न हुआ जिसमें बलवा ड्रिल, एन्टी राइट गन का डेमोंस्ट्रेशन कराया गया। स्माग हैण्ड ग्रेनेड, चिली हैण्ड ग्रेनेड एवं टीयर गैस के बारे में समझाया गया। पुलिसकर्मियों को दंगाईयों से निपटने के लिए विभिन्न तरीके के गुर सिखाये गए। रिहर्सल के दौरान भीड़ को तितर-बितर करने के भी विभिन्न तरीकों की जानकारी दी गई। पुलिसकर्मियों ने मुस्तैदी के साथ दंगा को नियंत्रण करने के लिए अलग-अलग विधि का प्रदर्शन किया। अभ्यास में पायी गयी कमियों को थाना प्रभारी ने उपस्थित कर्मचारियों को सुधारने के निर्देश दिए। मॉक ड्रिल अभ्यास से पुलिस कर्मियों को काफी आत्मबल मिला। इस दौरान वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रिंस कुमार, उपनिरीक्षक दिव्य प्रकाश, धनन्जय खरवार, मनीष सिंह के अलावा तमाम पुलिसकर्मी अभ्यास में शामिल रहे।