जिला पोषण समिति की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन
महराजगंज / जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में की गयी।
समीक्षा बैठक में पात्र बच्चे,गर्भदात्री व गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच व आधार वेरिफाइड, वजन मापन, आगंनबाडी कार्यकत्री एवं सहायिकाओं द्वारा गृह भ्रमर ग्राम पंचायतों में आगंन बाडी केन्द्रो के निर्माण ,कायाकल्प तथा वर्ष 2016-17 से वर्ष 2019 तक के आर0ई0डी0 द्वारा अवशेष भवनों की निमार्ण कार्यो की समीक्षा की गयी।
बैठक में बच्चों की स्वस्थता बनाये रखने हेतु आगंनबाडी केन्द्रों से मिलने वाले दाल, गेहूँ दरिया, आयल, व कोटेदारो द्वारा दिये जाने वाले चावल की जांच हेतु मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि जिला स्तरीय अधिकारियों को नियुक्त कर जांच कराये कि पात्रों को मिलने वाले खाद्यान्न उपलब्ध हो रहे है अथवा नही। इसी प्रकार परतावल ब्लाक में आधार फिडिगं कम होने पर सी डी पी ओ के प्रति नाराजगी ब्यक्त करते हुए सप्ताह अन्दर आधार फिडिगं कराकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। आगंनबाडी निमार्णाधीन केन्द्रों में आर0ई0डी0 जे0ई0द्वारा बताया गया कि तीन केन्द्र अवशेष है अगले सप्ताह विभाग को हैण्डोभर कर दिया जायेगा ।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी गौरव सिंह सोगरवाल, सी डी पी ओ ब्रजेश कुमार जायसवाल, दीनानाथ दिवेदी मिठौरा, विजय प्रकाश चौधरी, सहित सभी ब्लाक प्रभारी सीडीपीओ उपस्थित रहे।