परिषदीय विद्यालय में मध्यान्ह भोजन योजना मीनू पर मनमानी
बच्चों के परेशानी की पड़ताल करती रपट

लक्ष्मीपुर महराजगंज परिषदीय विद्यालयों का शिक्षा सत्र शुरू हो गया है। बच्चे स्कूलों में आ रहे है। ठहराव भी हो रहा है। लेकिन मध्यान्ह भोजन योजना की गाड़ी पटरी पर नहीं लौट रही है। मीनू पर मनमानी जारी है। कहीं बच्चों को विद्यालयों में सही समय और मीनू के हिसाब से गरमा गरम भोजन नहीं मिल पा रहा है। तो कहीं गैस के लफडे़ में बच्चों के निवाला फंसा है। लक्ष्मीपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत भगवानपुर अमहवाँ में परिषदीय विद्यालय में भी स्थित कुछ इसी प्रकार की दिखी, जहां बच्चों का पंजीकरण 110 हुआ है।स्कूल में महिला रसोईया स्कूल परिसर में बनी रसोई में लकड़ी चूल्हे पर खाना बना रही थीं। यहां खाना तो बना लेकिन मीनू का ध्यान नहीं रखा गया।जब कि परिषदीय विद्यालयों में बच्चों को प्रत्येक दिन निर्धारित मीनू के हिसाब से भोजन देने की व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है।