मिसेज उत्तर प्रदेश क्वीन ऑफ वर्चू प्रतियोगिता का पंजीकरण शुरू, शो 19 को
गोरखपुर। मिसेज उत्तर प्रदेश क्वीन ऑफ वर्चू, प्रतियोगिता का आयोजन पहली बार प्रदेश की राजधानी लखनऊ के सेंट्रम होटल में आगामी 19 दिसंबर को होने जा रहा है। आशय की जानकारी देते हुए सिटी डायरेक्टर डॉ. प्रियंका वर्मा ने बताया कि यह एक महिला सौंदर्य प्रतियोगिता ही नहीं वरन महिलाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने, अपनी छिपी ताकत का एहसास कराने और अपनी वास्तविक क्षमता का पता लगाने के लिए एक वास्तविक और निष्पक्ष मंच है। सिटी डायरेक्टर डॉ प्रियंका वर्मा ने आगे बताया कि हम एक ऐसे संगठन की परिकल्पना करते हैं जो अखंडता, मूल्यों, लचीलापन और सद्गुण को अपने उच्चतम मूल्यों के रूप में रखता है और आपको जीवन के लिए एक स्मृति देने का वादा करता है। डॉ प्रियंका वर्मा ने आगे बताया कि संस्था को उत्तर प्रदेश राज्य की ऐसी महिलाओं की तलाश है, जिनकी शिष्टता, गुण, बुद्धि और संवेदनशीलता से बढ़ी है। यह शो अन्य महिला प्रतियोगिता से काफी अलग है। फाउंडर डायरेक्टर प्रीति यादव बतातीं है कि हमारी विशेषज्ञ टीम प्रत्येक प्रतिभागी के साथ काम करेगी और आपके लक्ष्यों को प्राप्त करने और आपके सपनों को पूरा करने के लिए आपका पूरा मार्गदर्शन करेगी। हमारे सक्षम सलाहकार यह सुनिश्चित करेंगे कि आपमें सार्वजनिक रूप से बोलने, नेटवर्किंग, आत्मविश्वास विकसित करने और व्यक्तित्व बदलाव जैसे जीवन कौशल विकसित करें।
हम आपको न केवल शो के लिए तैयार करने का वादा करते हैं, बल्कि हम सुंदर महिलाओं की एक सकारात्मक, उत्साहजनक और सशक्त बहन बनाने की भी इच्छा रखते हैं जो समुदायों में बदलाव ला सकें। हर एक विजेता एक रोल मॉडल बने और रातोंरात मीडिया एक्सपोजर, प्रसिद्धि और गौरव हासिल करे। डॉ प्रियंका वर्मा ने बताया कि 2021 मे मिसेस इंटरनेशनल इंडिया चुनी गईं जोया अफरोज सारे प्रतिभागियों को स्वयं मॉनिटर करेंगी और टीवी एक्टर अमन यतन वर्मा सम्पूर्ण कार्यक्रम को होस्ट करेंगे।
डॉ प्रियंका वर्मा ने गोरखपुर की महिला प्रतिभागियों से आह्वान किया कि इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर अपने सपनों को साकार करें।