मिठौरा ब्लाक के नदुवा ग्राम मे हो रही हैं अवैध तह बाजारी की वसूली
यूपी शासन द्वारा तह बाजारी को पुर्ण रूप से बंद हो गया हैं लेकिन नदूवा ग्राम ब्लाक मिठौरा सदर तहसील महाराजगंज के ग्राम सभा के जमीन पर सप्ताहिक बाजार दिन रविवार को लगता हैं जिस पर ग्राम प्रधान के द्वारा तह बाजारी की वसूली कराई जाती हैं लेकिन बतहसील स्तर पर बिना नीलामी के बाज़ार मे किसी भी प्रकार का तहबाजारी की वसूली नहीं की जा सकती हैं । बाजार मे कई जैसे मोहित अशोक सुरेश आदि बिक्रेताओ द्वारा यह बताया की तह बाजारी 05 रुपए से लेकर 30 रुपए तक वसूली ग्रामप्रधान के आदमी के द्वारा की जाती हैं इस संबंध मे फ़ोन पर ग्राम प्रधान दिनेश मिश्रा के द्वारा बात करने पर प्रधान द्वारा यह बताए कि तहबाजारी वसूली का धन ग्राम निधि मे जमा कराया जाता हैं लेकिन इस संबंध मे फ़ोन पर डीपीआरो . महाराजगंज के द्वारा यह बताया गया किसी भी ग्राम सभा की जमीन की तहसील स्तर पर नीलामी नही की गई हो तो उस जमीन पर किसी भी प्रकार की तहबाजारी वसूली नही की जा सकती है। ग्राम नदुवा मे बाजार के लिए किसी भी प्रकार की ग्राम सभा की जमीन की नीलामी नही की गई हैं एवं पूर्व में तह बाजारी शसनादेश के बाद नहीं वसूली जाती थी। लेकिन वर्तमान प्रधान के द्वारा तहबाजारी की वसूली की जाने लगी है देखना अब है की प्रशासन इस पर कोई भी कार्यवायी की जाती है की केवल फाइलों में ही सीमित रह जाती है