ब्रेकिंग
पटाखे जलाने की दौरान हुआ धमाका तीन घायलमहिलाओं ने उगते सूरज कोअर्घ्य दे कर पुरे किये निर्जला व्रतयूपी के प्रदेश सचिव बने गोरखनाथ मौर्य पटना के गुलबी घाट पर लोक गायिका शारदा सिन्हा पंचतत्व में हुई विलीन,पुत्र अंशुमान ने दी मुखाग्निडीएम ने राम मनोहर लोहिया पार्क स्थित सरोवर में सपरिवार मनाया छठ पर्व।छठ पर्व पर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्ध्य देकर महिलाओं ने की आराधनानौतनवा नगर के राम मनोहर लोहिया छठ घाट पर छठ मनती व्रती महिलाएं एवं श्रद्धालु गण।छठ पर्व पर व्रती महिलाओं ने अस्ताचल सूर्य को दिया अर्ध्य।सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस ने किया छठ घाटों का निरीक्षणछठ पर्व पर सजी पूजा सामग्री की दुकानों पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़निचलौल तहसील पर आम आदमी पार्टी का जोरदार प्रदर्शनकड़ी सुरक्षा के बीच लक्ष्मी-गणेश प्रतिमाओं का विसर्जनशनिवार को छुट्टी के चलते सोमवार को हुआ समाधान दिवसएंटीरोमियों टीम द्वारा मिशन शक्ति अभियान फेस 5के तहत छात्राओं/महिलाओं को अपने अधिकारों से किया जागरूकभानु प्रताप व चन्द्र भूषण प्रान्तीय संरक्षक मण्डल में नामित

महराजगंज

मिठौरा ब्लाक के नदुवा ग्राम मे हो रही हैं अवैध तह बाजारी की वसूली


यूपी शासन द्वारा तह बाजारी को पुर्ण रूप से बंद हो गया हैं लेकिन नदूवा ग्राम ब्लाक मिठौरा सदर तहसील महाराजगंज के ग्राम सभा के जमीन पर सप्ताहिक बाजार दिन रविवार को लगता हैं जिस पर ग्राम प्रधान के द्वारा तह बाजारी की वसूली कराई जाती हैं लेकिन बतहसील स्तर पर बिना नीलामी के बाज़ार मे किसी भी प्रकार का तहबाजारी की वसूली नहीं की जा सकती हैं । बाजार मे कई जैसे मोहित अशोक सुरेश आदि बिक्रेताओ द्वारा यह बताया की तह बाजारी 05 रुपए से लेकर 30 रुपए तक वसूली ग्रामप्रधान के आदमी के द्वारा की जाती हैं इस संबंध मे फ़ोन पर ग्राम प्रधान दिनेश मिश्रा के द्वारा बात करने पर प्रधान द्वारा यह बताए कि तहबाजारी वसूली का धन ग्राम निधि मे जमा कराया जाता हैं लेकिन इस संबंध मे फ़ोन पर डीपीआरो . महाराजगंज के द्वारा यह बताया गया किसी भी ग्राम सभा की जमीन की तहसील स्तर पर नीलामी नही की गई हो तो उस जमीन पर किसी भी प्रकार की तहबाजारी वसूली नही की जा सकती है। ग्राम नदुवा मे बाजार के लिए किसी भी प्रकार की ग्राम सभा की जमीन की नीलामी नही की गई हैं एवं पूर्व में तह बाजारी शसनादेश के बाद नहीं वसूली जाती थी। लेकिन वर्तमान प्रधान के द्वारा तहबाजारी की वसूली की जाने लगी है देखना अब है की प्रशासन इस पर कोई भी कार्यवायी की जाती है की केवल फाइलों में ही सीमित रह जाती है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!