गेस्ट हाउस में महिला के साथ बलात्कार,महिला पहुंची थाने,न्याय की लगाई गुहार,
महराजगंज:महराजगंज के एक गेस्ट हाउस में एक युवक द्वारा एक महिला संग ब्लातकार करने का मामला प्रकाश में आया है।महिला ने स्थानीय थाने में तहरीर देकर न्याय की मांग की है।
आपको बता दें कि जनपद महराजगंज के थाना सिन्दुरीया अंतर्गत एक गांव की रहने वाली महिला ने उसी गांव के एक लड़के पर बलात्कार का आरोप लगाया है।महिला ने अपने शिकायती पत्र के लिखा है कि घटना दिनांक 22-09-2021 को दवा करने महराजगंज गयी थी तभी राकेश गुप्ता पुत्र विशुनदेव गुप्ता ने फोन कर लोकेशन पूछा और बस स्टैंड पर मिलने की बात कहां।बस स्टैंड पर पहुचने के बाद राकेश उसे कोतवाली के बगल में किसी दोमंजिले मकान में लेगया और कागज जमा करने की बात कही।मुझे बाहर खड़ा कर अंदर गया और फिर आया तथा पीछे-पीछे ऊपर आने की बात कहकर आगे बढ़ गया।ऊपर जाने के बाद मुझे कमरे में बैठने का संकेत किया जैसे ही मैं कमरे में जाकर बैठी राकेश ने दरवाजा बन्द कर दिया।फिर मेरा मुह दबाकर मेरे साथ बलात्कार किया।
पीड़िता ने बताया कि वह निहायत गरीब,बेबस,लाचार महिला है उसका पति उसे छोड़ दूसरी बीबी के साथ कहीं और रहता है।वह मजदूरी कर अपना एवं अपने बच्चों का पालन पोषण करती है।उसके साथ धोखा हुआ है क्या गरीब होने का यही शिला है,उसके गरीबी का लोग फायदा उठाएंगे।यदि वह मजदूरी नही करेगी तो उसका गुजर बसर कैसे चलेगा।
इस सम्बंध में एसआई ऋतुराज सुमम यादव ने बताया कि मामला संज्ञान में है महिला ने तहरीर दिया है आरोपी को थाने बुलाया गया था लेकिन आया नहीं ।मामला गंभीर है जांचकर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।