दलित युवती से पिस्टल की नोक पर बलात्कार मुकदमा दर्ज
परतावल
महराजगंज जनपद के श्यामदेउरवा थाने में दलित युवती ने पनियरा थाने का रहने वाले एक योगी पर बलात्कार करने का आरोप लगाया है । युवती का कहना है कि उक्त योगी ने मुझे अपने बहकावे में लेकर मुख्यमंत्री से मिलाने की बात कह कर गोरखपुर ले गया लेकिन मुख्यमंत्री से मुलाकात नही हुई वापस आते समय उसने परतावल चौराहे पर एक होटल में पिस्टल सटाकर धमकी देते हुए युवती के साथ बलात्कार किया।
मिली जानकारी के अनुसार पनियरा थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती ने पनियरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत किशनपुरा निवासी योगी अजय नाथ यादव पर बलात्कार करने का आरोप लगाया है युवती ने अपने दिए गए तहरीर में लिखा है कि उसके मुकदमे की पैरवी के लिए थाने पर योगी अजय नाथ यादव से मुलाकात हुई तो उसने कहा कि सरकार में मेरी बहुत पहुंच है मैं कोई भी काम बड़ी आसानी से करा सकता हूं आदि कई प्रकार का चिकनी चुपड़ी बातें किया जिससे युवती उसके झांसे में आ गई और वह मुख्यमंत्री से मिलाने के लिए युवती को गोरखपुर लेकर गया लेकिन वहां मुख्यमंत्री से मुलाकात नहीं हुई। वापस आते समय रात्रि 8 बजे युवती को परतावल चौराहे के एक होटल में ले गया तथा पिस्टल सटाकर युवती के साथ दुष्कर्म किया साथ ही उसने इसका मोबाइल में वीडियो भी बना लिया लोक लाज के डर से युवती किसी को यह बात नहीं बताई तत्पश्चात ब्लैकमेल करते हुए योगी ने कई बार युवती के साथ दुष्कर्म किया जिससे तंग आकर युवती ने अपने परिजनों से आपबीती बताई। परिजन इसकी शिकायत जब योगी अजय नाथ यादव से किया तो आपने चार पहिया गाड़ी से चार पांच लोगों के साथ उसके युवती के घर पर जाकर धमकी देने लगा तथा उसे जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए गाली भी दिया। जिसकी शिकायत युवती ने श्यामदेउरवा थाने में तहरीर देकर किया। जिस पर पुलिस ने धारा 376, 504, 506 और एससी एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर दिया है।
इस संबंध में इस्पेक्टर सुनील कुमार राय से पूछे जाने पर बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर दिया गया है मामले की जांच की जा रही है।