रावण के पुतला दहन के साथ समाप्त हुआ रामलीला झूलें व खिलौनों तथा सौंदर्य प्रसाधन की दुकानें बनी आकर्षण का केंद्र
बृजमनगंज/महराजगंज नगर पंचायत बृजमनगंज में आयोजित ऐतहासिक रामलीला मेले में सोमवार की शाम राम व लक्ष्मण ने लंकापति रावण का वध कर सीता माता को लेकर अयोध्या नगरी पहुंचे।जहां पर मंगलवार की रात भरतमिलाप होगा। सोमवार को दोपहर से ही आयोजित रामलीला की शुरुवात पूर्व भाजपा विधायक बजरंग बहादुर सिंह ने फीता काटकर किया। रामलीला में राम,लक्ष्मण व सीता के जीवन का कलाकारों ने सजीव मंचन किया। जिसमें लक्ष्मण व मेघनाद की लड़ाई हुई।मूर्छित लक्ष्मण के जीवन को बचाने के लिए हनुमानजी द्वारा संजीवनी बूटी ले आना,मेघनाद का वध सहित राम व रावण की कई चक्रों में लड़ाई प्रमुख रूप से जीवंत मंचन किया गया। देर शाम रावण के पुतले के दहन के बाद रामलीला का समापन हो गया। जिसके बाद रामचन्द्र जी सीता मईया को लेकर अपनी बानरी सेना के साथ अयोध्या की तरफ भरत से मिलने कूच कर गए।इस दौरान आयोजित मेलें में कस्बें सहित आसपास के दर्जनों गांवों के लोगों ने पहुंचकर कर मेलें का लुफ्त उठाया।
पूरा नगर भक्तिमय हो गया।मेले में लगा झूला, मिठाई की दुकान व खिलौने व गुब्बारे की दुकानों ने जहाँ बच्चों को अपनी तरफ आकर्षित किया वही महिलाओ ने सौंदर्य प्रसाधन के सामानों की भी जम कर खरीदारी कर मेला का आनंद उठाया।इस अवसर थानाध्यक्ष श्यामसुंदर तिवारी द्वारा भारी पुलिस बल तैनात कर सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह चौकस किया गया। इस अवसर पर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष रामकुमार कसौधन, रूपनरायन जायसवाल,दिवाकर शुक्ला,नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश जायसवाल,नटवर गोयल, हरिश्चंद सोनकर,हरिनारायण तिवारी,आर्यन,लालचंद,राजू सिंह, ब्लाक प्रमुख उदयराज यादव,अनिल जायसवाल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।