मानवीय संचेतना को जाग्रत व परिष्कृत करती ह राम कथा

विकास यादव,गोरखपुर। गंगा में स्नान से शुद्धि हो या ना हो इसमें संदेह है लेकिन श्रीराम कथा में जो मनुष्य डुबकी लगा लेता है उसका उद्धार निश्चित है। राम चरित्र धर्म, शांति, पवित्रता, मोक्ष, सुख प्रदान करने वाला अलौकिक चरित्र है। इसे आत्मसात करने से मानव जीवन का कल्याण होता है। जीवन जीने की कला हमें भगवान राम का जीवन चरित्र सिखाता है. उक्त विचार श्री भानु मिश्रा ( वरिष्ठ भाजपा नेता ) ने ग्राम सभा भंडारों में चल रहे सात दिवसीय श्री हनुमत यज्ञ में क्षेत्रवासियों के समक्ष रखा. उन्होंने कहाः उन्होंने कहा कि महापुरुष बनाने वाला, आत्मदर्शन कराने वाला, जीवन को सफल कराने वाला कोई चरित्र है तो वह राम चरित्र ही है।
इससे पूर्व कार्यक्रम आयोजक श्री विष्णु उपाध्याय जी ने स्मृति चिन्ह व पुष्प गुच्छ देकर मुख्य अतिथि जी का स्वागत किया. .. कार्यक्रम में श्री विनय चतुर्वेदी श्री अनूप शंकर पाण्डेय श्री मोनू दुबे श्री हरिकेश यादव सत्यव्रत उपाध्याय इत्यादि सहित हजारों कि संख्या में धर्मानुयायी उपस्थित रहे