पत्रकार भाईयों की कलाई पर सजा बहन का प्यार, श्रद्धा और सम्मान के साथ मना रक्षाबंधन का त्यौहार
कुशीनगर/गोरखपुर: राखी पर्व पर अपने प्यार को रेशम के धागो मे पिरोकर बहनो ने भाइयो की कलाई पर सजाया तो भाइयो ने बहनो को आजीवन रक्षा का वचन दिया।
रविवार को बहनों ने रेशमी धागे में भाई की कलाई पर अपना प्यार व स्नेह बांध कर रक्षा का वचन लिया। शहर से गांव तक रक्षाबंधन का उत्साह रहा तथा छोटे बच्चों व बड़ों सब पर इस पर्व की खुमारी छाई रही।
इसी क्रम में रविवार को रक्षाबंधन के दिन सुबह ही शुभ मुहूर्त के दौरान एक अखबार के प्रभारी संपादक व पत्रकार एकता समन्वय समिति के जिला उपाध्यक्ष पवन कुमार गुप्ता व उनके छोटे भाई युवा समाजसेवी एवं पत्रकार मुरारी लाल गुप्ता, दोनों भाइयों को उनकी लाडली बहन पुष्पा गुप्ता ने थाली में सामग्री लेकर दोनों भाइयों को मंगल टीका लगाया तथा उनकी कलाई पर चांदी की राखी बांधकर स्नेह जताया। बहन की ओर से मुंह मीठा कराए जाने के बाद दोनों भाइयों ने बहन पुष्पा को उपहार दिया। कलाई पर राखी बांधने के साथ ही बहन ने दोनों भाइयों के लिए लंबीत आयु व खुशहाली की कामना भी की।
इसके साथ ही भाईयों ने बहन पुष्पा की रक्षा का वचन दोहराया।
साथ ही कसया क्षेत्र तमाम घरों में के छोटे बच्चों में रक्षाबंधन को लेकर विशेष उत्साह रहा तथा छोटे बालक सुबह से ही कलाई पर राखी बांधने को लेकर उत्सुक रहे। छोटी बच्चियों ने भी अपने छोटे व बड़े भाईयों को बड़े उत्साह के साथ रक्षा सूत्र बांधा तो उनको बदले में चाकलेट, टाफी, नए वस्त्र व अन्य उपहार मिले। इनको पाकर बालिकाएं खूब प्रसन्न हुई।
इस उपलक्ष्य में घरों में पकवान बनाए गए तथा बहिनों की ओर से भाईयों का मुंह मीठा करवाकर मिठाई व पकवान आदि परोसे गए। रक्षा बंधन के कारण क्षेत्र में सुबह से ही चहल-पहल रही। त्योहार के कारण बाजार मेें मिठाई व फल आदि की दुकानोंं पर खरीदारी की भारी भीड़ रही। त्योहार के चलते बाजार में भी दिन भर चहल पहल रहा तथा कुछ जगह तो भारी भीड़ के कारण आवागमन मेंं भी बाधा आई।