पिछड़ी और दलित मिलकर भाजपा की जमानत जप्त कराएंगे: राजपाल कश्यप,
समाजवादी पार्टी में ही पिछड़ों को सम्मान देने का कार्य भी करती है।
निषाद महापंचायत में एकजुटता पर जोर
बृजमनगंज ,महराजगंज,
विकास खंड बृजमनगंज के फुलमनहा खेल मैदान पर निषाद महापंचायत सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमे मुख्य अतिथि समजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डा. राजपाल कश्यप रहे। श्री कश्यप पंचायत को संबोधित करते हुए कहा कि निषाद, मछुआ, मल्लाह,कश्यप सहित समाज के अति पिछड़े व दलित वर्ग के लोगों के उत्थान के लिए एकमात्र समाजवादी पार्टी ने ही कार्य किया है। प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर निषाद समाज को उनका हक दिलाया जाएगा और जरूरत पड़ी तो निषाद समाज की सुरक्षा व आर्थिक मजबूती के लिए कानून भी बनाया जाएगा। उन्होंने प्रदेश की भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भाजपा ने निषाद, मछुआ ,मल्लाह, समाज के लोगों के साथ हमेशा धोखा किया है। नदियों के किनारे जीवन यापन करने वाले इस समाज के लोगों के जीने के संसाधन पर डाका डालते हुए भाजपा सरकार अब उन संसाधनों को माफियाओं को दे रही है। पिछड़ों के साथ भाजपा सरकार भेदभाव रवैया अपनाते हुए उनका हक छीनने का काम कर रही है। और उनके हितों के साथ खिलवाड़ कर रही है।
यूपी की जनता तय कर ली है 2022 में अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए। इनके मुख्यमंत्री बनने के बाद ही इस प्रदेश के किसान, नौजवान, महिलाओं,अल्पसंख्यकों, पिछड़े, निषाद,आदि वर्ग के चेहरे पर मुस्कान की किरण दिखाई देगी। उन्होंने कार्यक्रम में भारी संख्या में आए पिछड़ा वर्ग, व अन्य वर्ग के लोगों को बधाई देते हुए कहा कि आप लोगों ने जिस तरीके से भाग लिया, और सभी के उत्साह से साबित हो रहा है कि आने वाले चुनाव में सपा की जोरदार जीत होगी। आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा को सबक सिखाने का मन बना चुके हैं। इसके साथ उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो पिछड़ों को उनका हक देने के साथ ही सम्मान देने का कार्य भी करती है युवाओं को नौकरी नहीं दी गुंडागर्दी और अपराध चरम सीमा पर है रोजगार के अवसर लोगों के बंद हो चुके हैं।
पूर्व विधान सभा प्रत्याशी परशुराम निषाद
ने कहा कि भाजपा एक धोखेबाज पार्टी है उसने पिछड़ों को ठगने का काम किया है। जबकि समाजवादी पार्टी में पिछड़ों के हित और सम्मान पूरी तरह से सुरक्षित है पार्टी ने हमेशा पिछड़ों के हकों के लिए संघर्ष किया है और उनकी सामाजिक लड़ाई को आगे बढ़ कर लड़ा है। महंगाई से आम नागरिक कराह रहा है उन्होंने कहा कि बीजेपी ने सबको दुख दिया है सब को परेशान करने का काम किया है।
एमएलसी का नेता व कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
जिलाध्यक्ष आमिर हुसैन, पूर्व विधायक विनोद तिवारी, निर्मेश मंगल, वरिष्ठ सपा नेता सैय्यद अरशद,अमित चौबे, पूर्व एमएलसी प्रत्याशी डा. राजेश यादव, बिजय बहादुर चौधरी, दिलीप चौधरी, रमेश सैनी, विनोद जायसवाल, सरजू यादव, राहुल शर्मा, राकेश यादव, राजकुमार निषाद, पूर्व विधान सभा प्रत्याशी बेचन निषाद, मो.अहसान, अफजल हुसैन, तूफानी निषाद,महिला नेत्री गीता रत्ना, के काफी अलावा अन्य लोगों ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया।