योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाने के लिए तत्पर: राजेश जयसवाल

फरेंदा, महराजगंज नगर पंचायत आनंद नगर सरकार द्वारा जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित होने के लिए एक दिवसीय कैंप के माध्यम से लोगों को जागरूक करने के प्रति कटिबद्ध है। कैंप में आनंद नगर नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश जायसवाल संबंधित अधिकारियों के साथ पहुंच कर वहां उपस्थित लोगों को प्रधानमंत्री आवास, सुमंगला योजना, दिव्यांग पेंशन ,वृद्ध पेंशन, विधवा पेंशन व अन्य सभी जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए लोगों को जागरूक करते हुए उनकी समस्याओं का निस्तारण किया। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जन जन तक पहुंचे, समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ मिले। उन्होंने कहा कि यदि किसी व्यक्ति को पात्रता सूची में होने के बावजूद कल्याणकारी योजनाओं को मिलने में दिक्कत हो रही हो तो वह निश्चित रूप से किसी भी समय नगर पंचायत कार्यालय पर संपर्क कर योजना का लाभ उठा सकते हैं। कैंप में उपस्थित लोगों की समस्याओं के निस्तारण करने हेतु अधिशासी अधिकारी अवध प्रकाश सिंह, डूडा कर्मचारी श्रीनेत सिंह,सभासद प्रदीप पांडे मोनू, संजय यादव, राहुल पांडे , सुधीर पासवान ,अभिषेक आनंद सहित संबंधित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।