पैथालॉजी व निजी अस्पतालों पर छापा मचा हड़कंप दो पैथालाजी शील

घुघली।महराजगंजअपर मुख्य चिकित्साधिकारी के अचानक छापेमारी से घुघली में चल रहे निजी अस्पतालों एवं पैथोलॉजी संचालकों में हड़कंप मच गया। छापेमारी के दौरान बिना पंजीकरण के दो पैथालाजी को शील कर दिया गया जबकि निजी अस्पताल संचालकों को सख्त हिदायत देते हुए सभी पेपर के साथ कार्यालय में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया। एसीएमओ डा राजेंद्र प्रसाद सोमवार को दो बजे घुघली में संचालित हो रहे सुप्रिया तथा बालाजी अस्पताल पर अचानक छापेमारी किया।सुप्रिया बाबा अस्पताल का कागजात पूर्ण न मिलने पर उसे शीघ्र पूरा कराकर कार्यालय में प्रस्तुत करने की सख्त हिदायत दी।बालाजी अस्पताल पर चिकित्सक मौजूद नहीं मिले,रोगियों के शैय्या प्रपत्र नही थे,संचालक से अस्पताल एवं सम्बद्ध चिकित्सक के प्रमाण पत्र को शीघ्र कार्यालय में प्रस्तुत करने का आदेश दिया।डा प्रसाद ने कहा कि किसी भी प्रकार की कमी मिलने पर अस्पताल के विरुद्ध कार्यवाही सुनिश्चित है।अस्पताल गेट के सामने एस आरएल कलेक्शन सेंटर की भी जांच की गई सेंटर के पंजीकरण के लिए आवेदन पूर्व में दिए जाने की जानकारी मिली जिस पर ए सीएमओ डा प्रसाद ने पंजीकरण कराकर उसका पेपर प्रस्तुत करने की सुझाव दी।अस्पताल गेट के सामने स्थित बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे इंद्रा और आशा पैथालॉजी को सील कर दिया। इस मौके पर अधीक्षक डा अमित विक्रम सिंह, डा राकेश मोहन शर्मा, सहित कुछ और टीम के लोग उपस्थित रहे।