टाटा साल्ट नमक की फर्जी फैक्ट्री पर छापेमारी मुक़दमा दर्ज,जाँच में जुटी पुलिस,

परतावल /महाराजगंज
महराजगंज जनपद के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के नगर पंचायत परतावल चौक पनियरा रोड पर दोपहर में टाटा नमक ऑपरेशन मैनेजर व पुलिस ने सयुक्त छापेमारी करके छेदी विश्वकर्मा निवासी जद्दु पिपरा थाना कोतवाली के घर में इंस्पेक्टर श्यामदेउरवा आनन्द कुमार गुप्ता ने अपने हमराहिओ के साथ छापा मारकर नकली नमक बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। छापेमारी के दौरान अंकुर नमक, मोरछाप नमक का 30 बोरा मौके पर बरामद किया गया एक बोरा बड़ी इलायची ,भारी मात्रा में टाटा साल्ट का रैपर और नमक बनाने की मशीन मौके पर बरामद हुआ ।
यहाँ टाटा नमक का डुप्लीकेट नमक बनाकर मार्केट में बेचा जा रहा था। छेदी विश्वकर्मा की लड़की रीना विश्वकर्मा से पूछे जाने पर बताया कि 2 महीना पहले यह लोग रूम को भाड़े पर लिए थे इसके अलावा हमें कुछ मालूम नहीं है संजय बनिया निवासी कप्तानगंज के माध्यम से नकली फैक्ट्री मैं नमक बनाने का काम चलाया जा रहा था। मौके पर गणेश को पुलिस ने अपने हिरासत में लिया वही चौकी इंचार्ज परतावल संदीप कुमार यादव, हेड कांस्टेबल चंद्रदीप मिश्रा, कॉस्टेबल सुनील कुमार , कांस्टेबल सतीष चौधरी मौजूद थे।
इस मामले में श्यामदेउरवा प्रभारी निरीक्षक आनंद कुमार गुप्ता ने बताया कि मामले में एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए लाया गया है जल्द ही दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।