गोरखपुर
अखिल भारतीय पत्रकार महासभा के नए राष्ट्रीय महासचिव राघवेंद्र त्रिपाठी का हुआ जोरदार स्वागत
गोरखपुर। अखिल भारतीय पत्रकार महासभा नवनियुक्त राष्ट्रीय महासचिव राघवेंद्र त्रिपाठी का पार्टी पदाधिकारियों ने लखनऊ रोड स्थित ट्रांसपोर्ट नगर गोरखपुर कार्यालय पर पार्टी पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय महासचिव राघवेंद्र त्रिपाठी को फूल-माला पहनाकर उनका स्वागत किया। इस दौरान राष्ट्रीय संयोजक दिनेश सिंह सोमवंशी समेत कई जिलों के मण्डल संयोजक व अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इस दौरान राष्ट्रीय कार्यकारिणी चुनाव में अखिल भारतीय पत्रकार महासभा की रणनीति पर चर्चा भी की और आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। साथ ही जिला व मण्डल में संगठन को मजबूत करने का भी संकल्प लिया. राष्ट्रीय महासचिव राघवेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि जिस उद्देश्य को लेकर अखिल भारतीय पत्रकार महासभा सालों से काम करती आ रही है वे उसे आगे लेकर जाएंगे।