नवागत उपाध्यक्ष की कार्यशैली पर सवालिया निशान: शैलेंद्र
- अवैध को वैध करने के कलाकार नवागत उपाध्यक्ष।
- राजस्व एकत्र करने के शासकीय एजेंट जीडीए उपाध्यक्ष।
गोरखपुर। विकास प्राधिकरण गोरखपुर के संरक्षण में अवैध निर्माण व हॉस्पिटल, रेस्टोरेंट्स, मल्टी स्टोरी बिल्डिंगों के संचालन के माध्यम से भ्रष्टाचार में आकंठ में डूबे लोक सेवकों के विरुद्ध शासन व प्रशासन की खामोशी शासकीय संरक्षण में भ्रष्टाचार को उजागर करती है।
नवागत उपाध्यक्ष विकास प्राधिकरण गोरखपुर द्वारा विगत वर्षों से बगैर स्वीकृत मानचित्र व पार्किंग के निर्मित कॉलोनी को स्वीकार करते हुए यह कहना कि उसे वैध रूप दिया जाएगा और जिम्मेदार आरोपी लोक सेवकों के विरुद्ध कार्यवाही न किया जाना, उनके सत्यनिष्ठा को संदिग्ध प्रमाणित करती है और संगठन द्वारा जनहित के 24 बिंदुओं के ज्ञापन पर 13 जुलाई 2021 से चल रहे क्रमिक धरने को नजरअंदाज करना उनकी कार्यशैली पर सवालिया निशान अंकित करता है। तत्पश्चात यह कहना अतिश्योक्ति नहीं होगा कि विकास प्राधिकरण के निर्धारित नीति निर्देशों के अनुरूप कार्य न कर शासन के एजेंट के रूप में राजस्व एकत्रित करते हुए अवैध निर्मित प्रतिष्ठानों एवं भवनों को वैध करने का कुचक्र किया जा रहा है। ताकि संगठन द्वारा जनहित में उठाए गए 24 बिंदुओं से जन सामान्य का ध्यान विस्मृत करते हुए भ्रष्ट एवं दोष सिद्ध आरोपियों को बचाने का षड्यंत्र किया जा सके। जिसे संगठन सत्याग्रह संकल्प के माध्यम से नाकाम करते हुए जनहित के मुद्दे से संबंधित 24 बिंदुओं को मूल रूप में धरातल पर स्थापित करने के लिए संकल्पवद्ध है। जिसके अनुक्रम में संगठन का क्रमिक धरना मांगे पूरी ना होने तक जारी रहेगा। उक्त बातें संगठन के संस्थापक महासचिव शैलेंद्र कुमार मिश्र ने कही।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित संगठन के संस्थापक महासचिव शैलेन्द्र कुमार मिश्र, अधिवक्ता गिरिजेश शुक्ला, सर्वदा नंद शाही, अशोक तिवारी दिवानी बार गोरखपुर, कन्हैया लाल यादव, के. एन भट्ट, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विपुल मिश्रा, प्रदेश आई.टी. सेल प्रभारी अमरजीत यादव, आईटी सेल सदस्य धर्मराज यादव, दुर्गेश यादव, दिनेश यादव, वरिष्ठ कार्यकर्ता जियाउद्दीन अन्सारी, वरिष्ठ वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश शुक्ला कमिश्नरी बार गोरखपुर, अनूप कुमार मिश्रा एडवोकेट स्नेहा मिश्रा एडवोकेट दीवानी कचहरी गोरखपुर विरेन्द्र कुमार वर्मा, विरेन्द्र राय, जिला मंत्री रामचन्दर दूबे, जिला संयोजक राजमंगल गौर, जिला मीडिया प्रभारी शशी कांत, गोकुल गुप्ता जनपद कुशीनगर सूर्य देव शर्मा, सतीश कुशवाहा, अजय, जाहिद अली, मजहर उर्फ लाड़ले, नानू अंसारी, बृजराज सैनी, अमर सिंह, अजय कुमार सिंह, उमाशंकर मझवार, कमिश्नर बार के गोरखपुर शंभू सिंह श्रीनेत, दुर्ग विजय गौड़ एडवोकेट दिवानी बार गोरखपुर संजय गुप्ता, रुपेश शुक्ला, श्याम जी मद्धेशिया, महेंद्र मोहन तिवारी, सतीश मौर्या, विशाल, आदर्श, सत्येंद्र यादव, राजेश कुशवाहा, वंश गुप्ता, गोलू, वृंदावन शर्मा, सतीश चन्द्र कुशवाहा, राजकुमार यादव, राजा राम यादव और जय बहादुर इत्यादि लोग उपस्थित थे।