गुणवत्ता संवर्धन एवं बेहतर प्रस्तुतीकरण नैक मूल्यांकन में प्रभावी डॉ अमरनाथ तिवारी मूल्यांकन से होगा महाविद्यालय का विकास प्रो.पांडेय
महाराजगंज l जवाहरलाल नेहरू स्मारक पीजी कॉलेज महाराजगंज में नैक मूल्यांकन की प्रगति एवं प्रभावी प्रदर्शन के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें विशेषज्ञ के रूप में मुख्य वक्ता गोरक्षनाथ राजकीय महाविद्यालय गोरखपुर के सहायक आचार्य डॉ अमरनाथ तिवारी कहां की गुणवत्ता संवर्धन एवं बेहतर प्रस्तुतीकरण से ही मूल्यांकन में अच्छे ग्रेड प्राप्त होते हैं, उन्होंने कहा कि नैक मूल्यांकन से विकास की परंपरा आगे बढ़ता हैं। पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर दिग्विजय नाथ पांडे ने कहा कि नैक मूल्यांकन से महाविद्यालय में विकास की गति को बल मिलता है और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के सहयोग से महाविद्यालयों को उच्च शिक्षा के क्षेत्र में प्रगति का अवसर प्राप्त होता है। अपना मार्गदर्शन प्रदान किया। कार्यशाला का प्रारंभ डॉ धर्मेंद्र सोनकर आइक्यूएसी समन्वयक एवं प्राचार्य डॉ अजय कुमार मिश्र द्वारा द्वारा अतिथियों को माल्यार्पण एवं अंग वस्त्र प्रदान कर स्वागत कर किया गया ।कार्यशाला में मुख्य रूप से नैक से संबंधित 7 मुख्य की- एरिया पर गहन चर्चा कर उसमें आ रही समस्याओं को इंगित कर समाधान का प्रयास विशेषज्ञों द्वारा किया गया । की -एरिया के समन्वयक डॉ शैलेंद्र कुमार उपाध्याय ,डॉ विपिन यादव, गोपाल सिंह छटठू यादव डॉ मिथिलेश चौधरी डॉ नेहा एवं दिवाकर सिंह ने पीपीटी के माध्यम से विशेषज्ञ के सामने अपनी प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में प्रोफेसर उमेश प्रसाद यादव राहुल सिंह डॉ राणा प्रताप तिवारी डॉ विजय आनंद मिश्र डॉक्टर ज्योत्सना पांडेय डॉ नंदिता मिश्रा सुनील कुमार तिवारी मृत्युंजय तिवारी डॉ पीयूष जायसवाल गुलाब यादव डॉ अशोक वर्मा सहित महाविद्यालय के सभी शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे ।