पूर्वांचल किसान केला प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड की बैठक सम्पन्न हुई
तैयब अली चिश्ती
महराजगंज जनपद के तहसील निचलौल अंतर्गत ग्राम गिरहिया में आज दिन बुधवार को पूर्वांचल किसान केला प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड के निदेशक मण्डल की बैठक आफिस गिरहिया टोला परागपुर में जिला विकास प्रबंधक महराजगज कृष्ण कुमार के नेतृत्व में सम्पन्न हुई।भारत सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना सेन्ट्रल सेक्टर स्कीम के तहत पूरे भारत में 10000 दस हजार किसान उत्पादक संगठन (एफ पी ओ) संचालन होने है।इसी सन्दर्भ में नाबार्ड ने पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति, गोरखपुर को अन्य जनपदों के साथ महराजगंज जनपद में 2 एफ पी ओ संचालन की जिम्मेदारी मिली है। पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति कलस्टर बेस्ड बिजनेस आर्गेनाइजेशन (सी बी बी ओ) के रूप में कार्यरत हैं। इसी सन्दर्भ में आज कम्पनी के निदेशक की बैठक करके समीक्षा एवं नियोजन किया गया। जिसमें अभी तक 347 किसान शेयर धारक के रूप में जूडे है। किसान केला की खेती करके इस कम्पनी को आगे बढ़ाने हेतु अगले माह की बैठक तक के लिए शेयर धारकों की संख्या बढाने, सरकारी योजनाओं से जूडाव, बाजारीकरण, पंचायत प्रतिनिधियों के साथ मुख्य विकास अधिकारी महराजगंज की अध्यक्षता में जुलाई माह के प्रथम सप्ताह में बैठक हेतु प्लानिंग किया गया। उसके बाद किसान अंगद, भिखारी के केला की खेती में भ्रमण करके बाजारीकरण पर समझ बढाया गया।बैठक में पूर्वांचल किसान केला प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड के निदेशक अंगद, भिखारी, रायबहादुर,दिपूशाही, मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रदीप गुप्ता, एकाउंटेट सुरज , रिसोर्स पर्सन छेदी प्रसाद, ,पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति शाखा निचलौल के इंचार्ज सिस्टर जगरानी, प्रोफेशनल श्रवण कुमार, परशुराम, शिवमंगल उपस्थित रहे।