ब्रेकिंग
डीएम व एसपी ने किया छठ घाटों का स्थलीय निरीक्षणदीपावली के दिन यूपी-112 पर इमरजेंसी कॉल्स की रही भरमार,टूटे सारे रिकॉर्डत्यौहारो में चढ़ बढ़ कर पटाखे फोड़ना दे सकता भारी दुर्घटना को दावतजाली नोटों का कारोबार करने वाले 5 अभियुक्त गिरफ्तारनपं अध्यक्ष, व ईओ ने दीपावली पर्व पर पत्रकारों को उपहार देकर किया सम्मानित।पुलिस की सामाजिक पहल: जनजाति बस्ती में मिठाई बांट कर मनाई दीपावली।थम नहीं रही दुर्घटना ,दो बाइक आमने सामने भिड़ेधनतेरस में चोरों ने पी डब्लू डी में तैनात बाबू के घर में किया लाखो की लूटडीएम ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया नमन  करेंट की चपेट में आए युवक की मौतझमझ्मती बारिश में कैसे रहा होगा यह कुनबा, पैसे के अभाव में कट गया आवासपूर्वजों के खोज मे निकले हॉलैंड वासी पहुंचे सिसवा।पर्व के मद्देनजर पुलिस एलर्ट मोड़ पर, चलाया सघन चेकिंग अभियान।सोना-चांदी नहीं आम की हो रही तस्करी 6 लाख की 260 पेटियां लेकर जा रहे ऐक को पुलिस ने दबोचादीपक जलाने का विशेष महत्व

उत्तरप्रदेशमहाराजगंज

पूर्वांचल किसान केला प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड की बैठक सम्पन्न हुई

जिला विकास प्रबंधक द्वारा निरक्षण करते हुए

तैयब अली चिश्ती

महराजगंज जनपद के तहसील निचलौल अंतर्गत ग्राम गिरहिया में आज दिन बुधवार को पूर्वांचल किसान केला प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड के निदेशक मण्डल की बैठक आफिस गिरहिया टोला परागपुर में जिला विकास प्रबंधक महराजगज कृष्ण कुमार के नेतृत्व में सम्पन्न हुई।भारत सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना सेन्ट्रल सेक्टर स्कीम के तहत पूरे भारत में 10000 दस हजार किसान उत्पादक संगठन (एफ पी ओ) संचालन होने है।इसी सन्दर्भ में नाबार्ड ने पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति, गोरखपुर को अन्य जनपदों के साथ महराजगंज जनपद में 2 एफ पी ओ संचालन की जिम्मेदारी मिली है। पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति कलस्टर बेस्ड बिजनेस आर्गेनाइजेशन (सी बी बी ओ) के रूप में कार्यरत हैं। इसी सन्दर्भ में आज कम्पनी के निदेशक की बैठक करके समीक्षा एवं नियोजन किया गया। जिसमें अभी तक 347 किसान शेयर धारक के रूप में जूडे है। किसान केला की खेती करके इस कम्पनी को आगे बढ़ाने हेतु अगले माह की बैठक तक के लिए शेयर धारकों की संख्या बढाने, सरकारी योजनाओं से जूडाव, बाजारीकरण, पंचायत प्रतिनिधियों के साथ मुख्य विकास अधिकारी महराजगंज की अध्यक्षता में जुलाई माह के प्रथम सप्ताह में बैठक हेतु प्लानिंग किया गया। उसके बाद किसान अंगद, भिखारी के केला की खेती में भ्रमण करके बाजारीकरण पर समझ बढाया गया।बैठक में पूर्वांचल किसान केला प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड के निदेशक अंगद, भिखारी, रायबहादुर,दिपूशाही, मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रदीप गुप्ता, एकाउंटेट सुरज , रिसोर्स पर्सन छेदी प्रसाद, ,पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति शाखा निचलौल के इंचार्ज सिस्टर जगरानी, प्रोफेशनल श्रवण कुमार, परशुराम, शिवमंगल उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!