पुरंदरपुर पुलिस टीम ने बांस पथ के सहारे ढाई किमी अपने कंधों पर शव रखकर नदी पार की
: गांव में तब्दील पुलिस की कार्यों को देख कर जनमानस में रोम रोम काप उठे लोग
:-लोगो के मन में यही बात आयी वाह रे पुरंदरपुर पुलिस टीम
: नदी के बीच में बसा है गांव, नहीं जा पाता वाहन, बांस के पुल का ही सहारा।
: पुलिस कर्मियों को ₹5000 नगद देकर पुरस्कृत करेंगे कप्तान की घोषणा ।
पुरंदरपुर महराजगंज:पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत टेढ़ी टोला आनंदनगर में रविवार की सायं खेत में आग लग जाने के कारण एक बुजुर्ग महिला आग की चपेट में आ गई। जिससे उसकी मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई। शव को पीएम ले जाने के लिए पुलिसकर्मियों ने ढाई किलोमीटर की पैदल यात्रा कर शव को कंधे पर ले गए। जिसे देख हर किसी ने पुरंदरपुर पुलिस टीम की कार्यों को देख कर लोगों की रोम रोम कांप उठी।उक्त गांवों में जब फसल में आग लगी तो फसल को बचाने के लिए गगन चौधरी की पत्नी शिवराजी जो काफी वृद्ध हो चुकी है, ने फसल बचाने का काफी प्रयास किया किंतु फसल तो बची ही नहीं और आग की चपेट में वह बुरी तरह झुलस गई । जिससे मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई ।आग की सूचना ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड व पुलिस कर्मियों को दी थी किंतु उक्त गांव चारों तरफ से नदी से घिरा हुआ है ।जहां पहुंचने का मात्र एक बांस (लकड़ी) के पुल का सहारा है ।वहां कोई वाहन नहीं जा सकता ।किसी तरह लोग पैदल आते जाते हैं। चूकि शव पीएम के लिए भी जाना था। ग्रामीणों से मदद मांगी गई तो ग्रामीण मुकर गए ।इस पर थाना प्रभारी पुरंदरपुर सत्येंद्र कुमार राय ने मानवता दिखाते हुए अपनी टीम में शामिल उपनिरीक्षक विवेक सिंह, जितेंद्र यादव, रमेश यादव ,विनीत यादव राजेश सिंह,बीबी राय ,सूर्यभान यादव व अन्य पुलिसकर्मियों ने पहले शव को, शव किट में रखा फिर बांस की टिकठी बनाई गई। जैसे शव की यात्रा निकाली जाती है ठीक उसी तरह पुलिसकर्मियों ने महिला के शव को कंधा देकर जनमानस में मानवता का मिशाल पेश किया है ।ढाई किलोमीटर पैदल चलकर शव को नदी के पार लाया गया ।फिर वाहन से शव को पीएम के लिए भेज दिया ।खाकी वर्दी पहने सारे पुलिसकर्मियों का वीडियो जब कप्तान के पास पहुंचा तो कप्तान डाक्टर कौस्तुभ ने पुलिस कर्मियों को ₹5000 नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है।