उत्तरप्रदेशमहाराजगंज
दरवाजे के सामने खड़ी पल्सर बाइक चोरी,
परतावल
महराजगंज जनपद के श्यामदेउरवा थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत बनकटिया पुलिस चौकी के बगल में स्थित सत्येंद्र कुमार पुत्र दीनानाथ प्रसाद अपने घर के दरवाजे पर बीते शाम लगभग 8 बजे अपनी पल्सर बाइक गाड़ी संख्या UP 53 BD 2321 खड़ी करके घर में चले गए। कुछ देर बाद जब वह घर से बाहर आए तो मौके से गाड़ी गायब थी। काफी खोजबीन के बाद भी जब गाड़ी का पता नहीं चला तो सत्येंद्र कुमार ने श्यामदेउरवा थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग किया। जिस पर श्यामदेउरवा पुलिस ने धारा 379 में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया और जांच में जुट गई । चोरों के आए दिन हौसले बुलंद होते जा रहे हैं तथा चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं अब देखना यह होगा कि क्या पुलिस इस गाड़ी का पता लगा पाने में कामयाब रहती है या नहीं।