उत्तरप्रदेशगोरखपुर

विधि द्वारा शासित राज्य में लोक कल्याणकारी नीतियों का भ्रष्टाचारियों ने किया अपहरण,

भ्रष्टाचार के विरुद्ध सत्याग्रहियों का 326 दिनों का ऐतिहासिक सफर

मुख्य अभियंता कार्यालय पर सत्याग्रहियों का सत्याग्रह और भ्रष्ट अभियंताओं का रंगारंग कार्यक्रम

पवन कुमार Ndtv24
गोरखपुर।
बेहद शर्म का विषय है कि सीएम सिटी गोरखपुर में मानवाधिकार वादियों का भ्रष्टाचार के विरुद्ध 326 दिनों से चल रहे ऐतिहासिक सत्याग्रह पर, शुचिता और पारदर्शिता का राग अलापने वाली शासकीय तंत्र अब तक बेखबर है, और मुख्य अभियंता कार्यालय पर कार्यालय कार्य अवधि में भ्रष्ट अभियंताओं के बेखौफ चल रहे रंगारंग कार्यक्रम पर भ्रष्टाचार का परचम लहराता नजर आ रहा है,
और वर्तमान शासकीय तंत्र भ्रष्टाचार जैसे जनहित के गंभीर मुद्दे व अभियंताओं के कर्तव्यहीनता पर अकर्मण्य व निष्क्रिय बनी हुई है, तो भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति को भ्रष्टाचारियों के कोप भाजन का शिकार होना स्वाभाविक है। ऐसे में यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगा कि विधि द्वारा शासित राज्य में लोक कल्याणकारी नीतियां संगठित भ्रष्ट अभियंताओं के अपहरण का शिकार हो चुकी हैं और शासकीय तंत्र लाचार बेबस मूकदर्शक बना हुआ है। शासकीय तंत्र के कार्य गुजारियों से प्रतीत हो रहा है कि भौतिक भाषाओं की प्राप्ति और भ्रष्ट राजनीति के संचालन के हेतु भ्रष्ट अभियंताओं का हमकदम बनना शासकीय तंत्र की मूलभूत आवश्यकता बन चुकी है। अन्यथा तीसरी आंख मानवाधिकार संगठन के सत्याग्रहियो को प्रधान लेखाकार के वार्षिक लेखा परीक्षण रिपोर्ट पर आधारित भ्रष्टाचार के विरुद्ध 326 दिनों से धरनारत रहते हुए अवकाशोंपरांत भ्रष्ट अभियंताओं अभियंताओं के समस्त देयकों के भुगतान को प्रतिबंधित करने हेतु कतिपय बार मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश, प्रमुख सचिव कार्मिक को शिकायत पत्र प्रेषित ना करना पड़ता उपरोक्त कार्य सहेलियों से ऐसा प्रतीत हो रहा है की विधि द्वारा शासित राज्य नदारद है और भ्रष्ट अभियंताओं का बाजार गर्म है।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित संगठन के संस्थापक महासचिव शैलेंद्र कुमार मिश्रा, अनूप शुक्ला, अशोक तिवारी दिवानी बार गोरखपुर, योगेन्द्र कुमार मिश्रा एडवोकेट महामंत्री जिला कलक्ट्रेट बार एसोसिएशन, रमाकांत पांडे उर्फ राजू प्रदेश कार्यसमिति सदस्य उत्तर प्रदेश ठेकेदार संघ, डी एन सिंह ठेकेदार जन कल्याण समिति लखनऊ के प्रदेश उपाध्यक्ष, जेपी नायक उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ, रामनिवास गुप्ता, वरिष्ठ कार्यकर्ता जियाउद्दीन अन्सारी, लल्लन दूबे, राजेश शुक्ला अधिवक्ता कमिश्नरी बार गोरखपुर, अनूप कुमार मिश्रा एडवोकेट स्नेहा मिश्रा एडवोकेट दीवानी कचहरी गोरखपुर विरेन्द्र कुमार वर्मा, नदीम अजीज, विरेन्द्र राय, जिला मंत्री रामचन्दर दूबे, जिला संयोजक राजमंगल गौर, जिला मीडिया प्रभारी शशी कांत, नानू अंसारी, बृजराज सैनी, संतोष गुप्ता, सतीश कुशवाहा, देवांश माथुर, दीप मित्रम, पवन गुप्ता, संजय गुप्ता, राहुल श्रीवास्तव, राजेश्वर पांडे, आयुष पांडे, गिरजा शंकर नाथ, इत्यादि भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!