अघोषित बिजली कटौती पर रोक लगाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किए और जिलाधिकारी के नाम से नायब तहसीलदार निचलौल को ज्ञापन सौंपा गया
आज दिनांक 18/9/2023 को आम आदमी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष जाहिद अली के नेतृत्व मे पार्टी कार्यकर्ताओं ने निचलौल तहसील पर प्रदर्शन किया और जिलाअधिकारी महराजगंज के नाम से सम्भोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार निचलौल को सौपा गया और मांग किया कि सरकार ने चुनाव मे जिला मुख्यालय को 24 घंटे बिजली देने तथा तहसील मुख्यालय को 22 घंटे बिजली देने और ग्रामीण क्षेत्रों मे 18 घंटे बिजली देने का वादा किया था लेकिन डेड़ वर्ष बीत जाने के बाद भी वादा पूरा नही हुआ! भीषण गर्मी मे जिले को 18 घंटे तहसील को 14 घण्टे और ग्रामीण क्षेत्रों मे केवल 10 घंटे बिजली मिल रही हैं! विभाग द्वारा भीसड़ गर्मी मे आघोषित बिजली कटौती की जा रही हैं क्षेत्र की जनता परेशान हैं! वादा के मुताबिक पूरा बिजली देने और बिजली कटौती पर रोक लगाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया प्रदर्शन के दौरान खुर्शीद मलिक ,नाइमुल्लाह सिद्दीक़ी,प्रमोद मिश्रा,अफ़रोज़ अंसारी,दशरथ, अज़ीज़, प्रदुमन,भगवनत परदेशी, आलमीन,रामप्रीत लालु, सोनू, खलील, मुबारक, ज़मीर,त्रिलोकी आलम सत्यानन्द पटेल रामबृक्ष सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे