अमृत महोत्सव अभियान समिति के तत्वावधान में कार्यक्रम
लक्ष्मीपुर महराजगंज
जिला सह संयोजक हरिकेश चंद्र पाठक के नेतृत्व में गुरुवार 16 दिसम्बर 2021 को लक्ष्मीपुर ब्लॉक के बेलवा खुर्द से भारत माता की तिरंगा रथ यात्रा निकाली गई। जिसकी शुरूआत बतौर मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य रामसेवक जायसवाल द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। वहीं सीमा जागरण मंच के प्रान्त सीमा संपर्क प्रमुख चंद्र प्रकाश मिश्र ने कार्यक्रम का संचालन किया।
यात्रा के दौरान दर्जनों स्थानों पर यात्रा के उद्देश्य का चर्चा करते हुए हरिकेश चंद्र पाठक ने कहा कि मां भारती की स्वाधीनता के लिए करोड़ों की संख्या में भारत माता के सपूतों ने आत्म बलिदान किया। हम देश के लोग उस उच्च बलिदान को नहीं भूल सकते। उन हुतात्माओं को देश के 75वें वर्षगाँठ पर हम हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित करें।
जिला पंचायत सदस्य रामसेवक जायसवाल ने कहा कि सीडीएस विपिन रावत को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अमर शहीदों को हमेशा स्मरण रखने का वचन लेना चाहिए।
रथ यात्रा सोनवल, अचलगढ़, कटाईकोट मदरहना, सिसवनिया विशुन, राजधानी, थरौली बुजुर्ग, राजमंदिर खुर्द, इटहियां, सूरपार, गजपती आदि गांवों से होकर बोकवां पहुंचा। जहां दैनिक यात्रा का समापन किया गया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह जिला संघ चालक एनएन पांडेय, भाजपा के मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह, सूरज मद्धेशिया, भोला प्रसाद, दिलीप चौधरी, दिलीप सिंह, अमरेश, गोपाल यादव, प्रेम यादव, घनश्याम पाठक, प्रधान दूधनाथ चौधरी, कृपाशंकर चौबे, वीरेंद्र, बैजनाथ चौधरी सहित सैकड़ों की संख्या में देशभक्त उपस्थित रहे।