प्राचार्य ने राष्ट्रीय सेवा योजना की विशेष शिविर का किया उद्घाटन,
परतावल
नगर पंचायत परतावल के अंतर्गत सरदार बल्लभ भाई पटेल कन्या पीजी कॉलेज में सात दिवसीय शिविर कार्यक्रम का उद्घाटन प्राचार्य डॉ0 रामदरश मिश्र ने किया।बुद्धवार को आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ सबसे पहले मां सरस्वती , रानी लक्ष्मीबाई एवं सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर दीप प्रज्वलित करते हुए माल्यार्पण करके किया गया।
स्वयं सेविका गुलशन एवं मधु विश्वकर्मा ने स्वागत गीत सरस्वती वंदना पढ़कर कार्यक्रम को शुरू किया राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर में उपस्थित स्वयंसेवक, स्वयंसेविका, छात्र/छात्राओं का आह्वान किया कि यह विशेष शिविर कर्तव्य सेवा समर्पण का मार्गदर्शन करता है। एक सप्ताह में मन को एकाग्र कर सीखने की आवश्यकता पर बल दिया गया। कार्यक्रम अधिकारी किरण गुप्ता ने सात दिवसीय शिविर की रूपरेखा प्रस्तुत किया । सात दिनों में समाज में व्याप्त कुरीतियों से समाज को बचाने के लिए जागरूक किया जाएगा। जनसंख्या, स्वच्छता ,जल संरक्षण , भ्रूण हत्या, प्रदूषण आदि विषयों पर रैली एवं बौद्धिक परिचर्चा के माध्यम से जागरूक किया कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी कविता सिंह ने किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित गोविंद लाल,मुख्तार सुरेश, महेश,संजीव सिंह, प्रभा स्वाति,संतोष सिंह,ओंकार तथा प्रमोद आदि लोग इस कार्यक्रम में उपस्थित थे।