प्रेस क्लब पत्रकार हित के लिए हमेशा तत्पर रहता हैं। अध्यक्ष अजय कुमार श्रीवास्तव,
महराजगंज। आज जर्नलिस्ट्स प्रेस क्लब कार्यालय पर आवश्यक बैठक की गई। जिसमें क्लब के भवन निर्माण और जमीन के रजिस्ट्री पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रेस क्लब के जिलाध्यक्ष अजय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि क्लब जनपद में पत्रकारिता का एक नया आयाम बन रहा हैं। संगठन के बुद्धिजीवी पत्रकार अपने चौथे स्तम्भ की जिम्मेदारी को कुशलतापूर्वक निर्वहन कर रहा हैं जो आम जनता की समस्याओं को शासन प्रशासन तक पहुचाकर उनके समस्याओं को निस्तारण कराने की जिम्मेदारी को बखूबी अन्जाम दे रहा हैं। इस दौरान संगठन से जुड़े मुद्दे पर भी चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि आप लोगों के कार्य कुशलता का देंन है कि क्लब अपनी निर्धारित लक्ष्य की ओर सरलता से बढ़ता चला जा रहा हैं और क्लब पत्रकारहित के लिए हमेशा तत्पर रहता हैं। उन्होंने कहा कि हम सभी एक लाक्ष्य निर्धारित किये है क्लब के भवन निर्माण के लिए इसके लिए जमीन बैनामा का कार्य जल्द से जल्द पूरा कराना हैं। महामंत्री विनय नायक ने कहा कि जनपद का एक मात्र बृहद संगठन जर्नलिस्ट्स प्रेस क्लब ना सिर्फ पत्रकारों के हितों के लिए बल्कि संगठन के वरिष्ठ पत्रकार जनहित के लिए हमेशा तैयार रहते हैं उन्होंने पत्रकारों को आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द ही जमीन रजिस्ट्री का लक्ष्य हम सभी पूरा कर लेंगे। बैठक में आगामी बैठक 15 दिसम्बर को निर्धारित की गई जिसमें सभी लोगों से उपस्थित होने की अपील की गई। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार सत्यप्रकाश मद्देशिया, दीपक शरण श्रीवास्तव, शैलेश पांडेय,सदर तहसील अध्यक्ष विपिन श्रीवास्तव, महामंत्री सुशील शुक्ला, जितेंद्र बहादुर शाही, दीपक गुप्ता, अंकुश श्रीवास्तव, राकेश प्रजापति, सहित कई पत्रकार मौजूद रहे।