महाविद्यालय पकड़ी दीक्षित में राष्ट्रपति डा0 राजेंद्र प्रसाद की जयंती मनाई गई,
महराजगंज परतावल बजार प्रसाद दीक्षित शिक्षण एवं प्रशिक्षण स्नातकोत्तर महाविद्यालय व साधुशरण दीक्षित पैरामेडिकल इंस्टिट्यूट पकड़ी दीक्षित के प्रांगण में देश के प्रथम राष्ट्रपति डा0 राजेंद्र प्रसाद की जयंती मनाई गई। इस दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य योगेश कुमार दूबे और साधुशरण दीक्षित पैरामेडिकल इंस्टिट्यूट के प्रधानाचार्य सुशील शुक्ल ने उनके चित्र पर माल्यार्पण किया। इसके बाद
महाविद्यालय के प्राचार्य योगेश कुमार दूबे ने जयंती के अवसर पर छात्र -छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि राजेन्द्र प्रसाद पढ़ाई में इतने बुद्धिमान थे कि एक बार परीक्षा के दौरान कॉपी चेक करने वाले अध्यापक ने उनकी शीट पर लिख दिया था कि”परीक्षा देने वाला परीक्षा लेने वाले से ज्यादा बेहतर है।” हमें इनसे प्रेरणा एवं सीख लेनी चाहिए । साधुशरण दीक्षित पैरामेडिकल इंस्टिट्यूट पकड़ी दीक्षित के प्रधानाचार्य सुशील शुक्ल ने कहा देश की आजादी केW बाद भारत को गणतंत्र राष्ट्र का दर्जा मिलने के साथ ही राजेंद्र प्रसाद देश के प्रथम राष्ट्रपति बने । इस अवसर पर संरक्षक डा अजय कुमार पांडेय ने कहा कि डा.राजेन्द्र प्रसाद की श्रेष्ठता व विद्वता का देश आज भी कायल है।देश की आजादी में अग्रणी भूमिका थी। डा. रुकनुद्दीन, धर्मेंद्र पटेल,दीपक मणि त्रिपाठी,मदन प्रसाद,अजय कुमार यादव, अमित कुमार यादव, विवेक शुक्ल, बृजेश्वर सिंह, निरंजना त्रिपाठी, अर्चना दीक्षित,फरहत खुर्शीद आदि शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।