नैक यस यस आर मूल्यांकन के लिए प्रेजेंटेशन डॉ नेहा और दिवाकर सिंह ने दिया प्रेजेंटेशन
महाराजगंज l जवाहरलाल नेहरू स्मारक पीजी कॉलेज महराजगंज में एस एस आर के सात क्राइटीरिया में नैक मूल्यांकन के सतत प्रगति हेतु की- एरिया 5 छात्र सहयोग एवं प्रगति तथा की एरिया 7 संस्थागत मूल्य एवं सामाजिक जिम्मेदारियां विषय पर पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया गया तथाकी -एरिया 5 की संयोजिका डॉ नेहा ने अपना प्रेजेंटेशन प्रस्तुत करते हुए बताया कि की एरिया 5 के जो 4 प्रभावी क्षेत्र की – इंडिकेटर हैं जैसे प्रथम की इंडिकेटर छात्र सहयोग , द्वितीय की इंडिकेटर छात्र प्रगति तृतीय की इंडिकेटर छात्र क्रियाकलाप एवं चतुर्थ पुरा छात्र सम्बधी जो की इंडिकेटर हैं उन पर हमारे पास पर्याप्त आंकडे हैं l नैक द्वारा मतलब डेटा टेम्पलेट के माध्यम से आपने का प्रदर्शन करते हुए उन्होंने कहा हम सभी मानकों को पूरा करने की दिशा में निरंतर कार्य कर रहे हैं और लगातार प्रयास करते हुए हम तय मानकों के अनुरूप बेहतर स्थिति में आ गए हैं। नैक की- एरिया-7 संस्थागत मूल्य एवं सामाजिक जिम्मेदारियां विषय जिसमें मुख्य रुप से महिला सुरक्षा सशक्तिकरण है महाविद्यालय में महिलाओं की सुरक्षा के सभी मानक पूरा करते हैं
सीसीटीवी कैमरा छात्राओं के लिए अलग कॉमन रूम सहित सभी सुविधाएं हैं साथ ही सामाजिक उत्तरदायित्व के अंतर्गत जन जागरूकता रैली के माध्यम से सभी कार्यक्रमों का संचालन करते हैं इसको पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रस्तुत किया प्राचार्य डॉ अजय कुमार मिश्र ने कहा कि आज के प्रेजेंटेशन करने वाले दोनों शिक्षकों को देखकर प्रतीत हो रहा है कि निश्चित रूप से हम नैक मूल्यांकन कराने के लक्ष्य को प्राप्त कर लेंगे नैक समन्वयक डॉ धर्मेंद्र कुमार सोनकर ने कहा कि आज के प्रदर्शन को देखकर बाकी क्षेत्र के लोगों को भी इससे बेहतर करने का प्रयास करना चाहिए कार्यक्रम में मुख्य नियंता डॉ विपिन यादव राणा प्रताप तिवारी डॉ विजय आनंद मिश्र अखिल राय डॉ राजू शर्मा डॉ मिथलेश चौधरी गुलाबचंद डॉक्टर पीयूष कुमार जयसवाल डॉ प्रवीण श्रीवास्तव छट्ठू यादव डॉ ज्योत्सना पांडे डॉ नंदिता मिश्रा प्राची कुशवाहा सहित सभी शिक्षक उपस्थित रहे l