सिसवा के महाराज के आगमन की तैयारिया हुई तेज़
सिसवा बजार/हिन्दू कल्याण मंच की कार्यकारिणी बैठक हुई जिसमें सिसवा क्षेत्र में मंच के पारंपरिक कार्यक्रम “सिसवा के महाराज का महोत्सव” (श्री गणेश पूजा महोत्सव) को लेकर रूप रेखा बनाई गई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे श्री प्रमोद मद्धेशिया ने बताया कि हिन्दू कल्याण मंच द्वारा वर्ष 2016 से ही श्री गणेश पूजा महोत्सव बड़े धूम-धाम से मनाया जाता है l मंच द्वारा स्थापित भगवान गणेश की प्रतिमा को “सिसवा के महाराज” के नाम से भी जाना जाता है। इस वर्ष यह पंच दिवसीय आयोजन की शुरुवात दिनांक 19 सितंबर (गणेश चतुर्थी) से शुरू होगा एवम् 24 सितंबर को सिसवा के महाराज की भव्य शोभायात्रा निकल कर उनका विसर्जन होगा। इस वर्ष सिसवा बाज़ार में लगभग 15 स्थानों पर विभिन्न समितियों द्वारा भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित की जाती हैं जो नित्य बढ़ता ही जा रहा है। जिसकी शुरुआत हिन्दू कल्याण मंच द्वारा ही की गई थी। इस बैठक में नितेश कुमार श्रीवास्तव, सुरेश खरवार, विकास जायसवाल, दीपक जायसवाल, विवेक जायसवाल, अंकित लाठ, आनंद श्रीवास्तव, रवि यादव, अमित पूरी, मोहन रौनियार, सुनील रौनियार सहित मंच के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।