ब्रेकिंग
डीएम व एसपी ने किया थाने का आकस्मिक निरीक्षण, दिए सख्त निर्देशपूर्व विधायक फरेंदा के नेतृत्व में भाजपा कार्यालय पर बूथ स्तर की हुई बैठक।विद्युत विभाग के अधिकारियों के विरुद्ध नगर के युवा लामबंद।ग्राम प्रधान संगठन उत्तर प्रदेश की बैठक: ग्राम प्रधानों की समस्याओं का निस्तारण और समाधान की दिशा में महत्वपूर्ण कदमशिवांगी नीतू और संदीप को राज्यपाल के हाथों मिला गोल्ड मेडलआखिर किसके सह पर घुघली में धड़ल्ले से चल रहे आधा दर्जन अवैध हॉस्पिटलबृजमनगंज: पुल के नीचे साईकिल से गिरे सवार की बाइस घंटे बाद मिली शव।विशालकाय बरगद के पेड़ गिरने से सोनाबंदी – फरेंदा मार्ग कई घण्टे रहा बाधित, वनकर्मियों एंव ग्रामीणों के अथक प्रयास से आवागमन हुआ बहाल।पुल के नीचे गिरा साईकिल सवार पानी में बहा, देर शाम तक नही मिला ।पच्चीस हजार का इनामी चढ़ा फरेंदा पुलिस के हत्थे, वर्षों से थी तलाशघुघुली बुजुर्ग के कुसमावती पत्नी श्रीकान्त ने हाई कोर्ट में लगाई न्याय की गुहारसिटिजन फोरम की पहल हिंदी की पाठशाला कार्यक्रम आयोजितस्वच्छता अभियान में आलमाइटी इंटर कालेज के छात्रों ने ली शपथनवरात्रि व दशहरा पर्व के मद्देनजर लेहरा मां दुर्गा मंदिर परिसर में हुई बैठक।नपं बृजमनगंज में गृह कर और जल कर का मुद्दा पहुंचा प्रमुख सचिव के कार्यालय।

Ndtv24 Newsअयोध्याआगराउत्तरप्रदेशकानपुरक्राइमघुघलीठूठीबारीदेशनिचलौलनौतनवापनियरापरतावलफरेंदाबृजमनगंजलखनऊसिसवा बजारसोनौली

चकबंदी लेखपाल बीस हजार रुपए लेते गिरफ्तार

विजिलेंस टीम ने रंगे हाथ पकड़ा

महराजगंज लक्ष्मीपुर क्षेत्र के चकबंदी क्षेत्र चौतरवा लेखपाल अमरनाथ को विजलेंस टीम ने बुधवार को मोहनापुर रेलवे क्रासिंग के पास बीस? हजार रूपये के साथ पकड़ा। हालांकि मौके पर टीम को देख आरोपी लेखपाल घबड़ाकर भागने की सोंच ही रहा था कि विजलेंस टीम ने चौकस होकर चारों तरफ से घेराबंदी कर पकड़ लिया।अचानक पहुंची टीम को देख भीड़ इकट्ठा होने लगी। टीम ने आरोपी बुधवार को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। शिकायतकर्ता नौतनवां तहसील के रामजी यादव पुत्र स्व० बनारसी यदव निवासी मल्हनी फुलवरिया द्वारा दिनांक 13.8.2024 को लिखित शिकायती प्रार्थना पत्र पुलिस अधीक्षक, उ०प्र० सतर्कता अधिष्ठान गोरखपुर को कि उसकी भूमि ग्राम गुजरवलिया शंकर मिश्र थाना कोल्हुई जनपद महराजगंज में स्थित है, जिसकी चकबन्दी प्रक्रिया विगत चार से चली आ रही है। उसका पुराना गाटा संख्या- 325 व रकबा 406 हे था। जिसका नया गाटा संख्या- 260 आवंटित हुआ, जिसे पूर्व रकबे से 12 एयर की कटौती के बाद रकबा 394 आवंटित हुआ था, जिसे सुधार कराने हेतु सहायक चकबन्दी अधिकारी कार्यालय ग्राम चौतरवां जनपद महराजगंज में जाकर सम्बन्धित लेखपाल अमरनाथ प्रसाद द्वितीय से मिला तो रकबा पूरा कर चिन्हित करने हेतु रू. 20,000.00 रिश्वत की मांग की जा रही है। वह रिश्वत नहीं देना चाहता, बल्कि ऐसे रिश्वतखोर भ्रष्ट लोक सेवक को रिश्वत लेते हुए हाथ पकडवाना चाह शिकायत पर सतर्कता अधिष्ठान गोरखपुर की ट्रैप टीम द्वारा बुधवार को मोहनापुर रेलवे कासिंग के पास दोपहर लगभग 4 बजे अमरनाथ प्रसाद पुत्र स्व. राधा गोविन्द प्रसाद निवासी ग्राम पटना थाना लार जनपद देवरिया चकबन्दी लेखपाल, कैम्प कार्यालय सहायक चकबन्दी अधिकारी लक्ष्मीपुर द्वितीय तहसील नौतनवां को शिकायतकर्ता रामजी यादव से रु0 20,000. रिश्वत  लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। अमरनाथ प्रसाद, चकबन्दी लेखपाल के विरूद्ध पुरन्दरपुर थाना मे सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराकर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!