महराजगंज लक्ष्मीपुर क्षेत्र के चकबंदी क्षेत्र चौतरवा लेखपाल अमरनाथ को विजलेंस टीम ने बुधवार को मोहनापुर रेलवे क्रासिंग के पास बीस? हजार रूपये के साथ पकड़ा। हालांकि मौके पर टीम को देख आरोपी लेखपाल घबड़ाकर भागने की सोंच ही रहा था कि विजलेंस टीम ने चौकस होकर चारों तरफ से घेराबंदी कर पकड़ लिया।अचानक पहुंची टीम को देख भीड़ इकट्ठा होने लगी। टीम ने आरोपी बुधवार को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। शिकायतकर्ता नौतनवां तहसील के रामजी यादव पुत्र स्व० बनारसी यदव निवासी मल्हनी फुलवरिया द्वारा दिनांक 13.8.2024 को लिखित शिकायती प्रार्थना पत्र पुलिस अधीक्षक, उ०प्र० सतर्कता अधिष्ठान गोरखपुर को कि उसकी भूमि ग्राम गुजरवलिया शंकर मिश्र थाना कोल्हुई जनपद महराजगंज में स्थित है, जिसकी चकबन्दी प्रक्रिया विगत चार से चली आ रही है। उसका पुराना गाटा संख्या- 325 व रकबा 406 हे था। जिसका नया गाटा संख्या- 260 आवंटित हुआ, जिसे पूर्व रकबे से 12 एयर की कटौती के बाद रकबा 394 आवंटित हुआ था, जिसे सुधार कराने हेतु सहायक चकबन्दी अधिकारी कार्यालय ग्राम चौतरवां जनपद महराजगंज में जाकर सम्बन्धित लेखपाल अमरनाथ प्रसाद द्वितीय से मिला तो रकबा पूरा कर चिन्हित करने हेतु रू. 20,000.00 रिश्वत की मांग की जा रही है। वह रिश्वत नहीं देना चाहता, बल्कि ऐसे रिश्वतखोर भ्रष्ट लोक सेवक को रिश्वत लेते हुए हाथ पकडवाना चाह शिकायत पर सतर्कता अधिष्ठान गोरखपुर की ट्रैप टीम द्वारा बुधवार को मोहनापुर रेलवे कासिंग के पास दोपहर लगभग 4 बजे अमरनाथ प्रसाद पुत्र स्व. राधा गोविन्द प्रसाद निवासी ग्राम पटना थाना लार जनपद देवरिया चकबन्दी लेखपाल, कैम्प कार्यालय सहायक चकबन्दी अधिकारी लक्ष्मीपुर द्वितीय तहसील नौतनवां को शिकायतकर्ता रामजी यादव से रु0 20,000. रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। अमरनाथ प्रसाद, चकबन्दी लेखपाल के विरूद्ध पुरन्दरपुर थाना मे सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराकर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.
Related Articles
Check Also
Close