उत्तरप्रदेशमहाराजगंज
प्रीती कन्नौजिया व उज्जवल गुप्ता ने किया विद्यालय टॉप
धीरज वर्मा
महराजगंज/निचलौल प्रीती कन्नौजिया व उज्जवल गुप्ता राष्ट्रीय इंटरमीडिएट कॉलेज बाली में सर्वाधिक अंक अर्जित कर बने अव्वल।राष्ट्रीय इंटरमीडिएट कॉलेज बाली में अध्ययनरत प्रीति कन्नौजिया व उज्ज्वल गुप्ता ने यू0पी0 बोर्ड 2022 में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर 87.16% व 81.2% अंक हासिल किया।कॉलेज के प्रधानाचार्य गिरिजाशंकर अग्रवाल ने बताया कि हाई स्कूल से प्रीति कन्नौजिया ने 600 में से 523 अंक प्राप्त कर और इंटरमीडिएट में उज्ज्वल गुप्ता ने 500 में से 406 अंक प्राप्त कर यू0पी0 बोर्ड 2022 की परीक्षा में विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किए हैं जिससे पूरा विद्यालय परिवार इन पर गौरवान्वित महसूस कर रहा है साथ ही इनके उज्जव भविष्य की कामना भी करता है।