उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में प्री मेगा लीगल कैंप का हुआ आयोजन

विनय त्रिपाठी, गोरखपुर। विधि दिवस के अवसर पर आज जनपद के बांसगांव तहसील अंतर्गत उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में गोरखपुर की आम जनता के हित व विधिक सशक्तिकरण हेतु बृहद विधिक सेवा साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया । विधिक सेवा शिविर का मुख्य उद्देश्य सरकार द्वारा संचालित लाभकारी योजनाओं की बारे में लोगों को अवगत कराना तथा चिन्हित लाभान्वित परिवारों को योजना का तुरंत लाभ प्रदान किया जाना था। शिविर के दौरान सरकार द्वारा संचालित सभी विभागों द्वारा अपना-अपना स्टाल लगाया गया था ।जिसमें स्वास्थ्य विभाग ,पंचायती राज विभाग ,कृषि विभाग ,मनरेगा ,डाक विभाग ,महिला एवं बाल विकास विभाग, खाद्य रसद विभाग ,पुष्टाहार विभाग,पशु पालन विभाग, राजस्व विभाग सहित समस्त विभाग के कर्मचारी व अधिकारी मौजूद थे और लोगों को सरकारी योजनाओं के बारे में अवगत करा रहे थे। इस दौरान दिव्यांग जनों को उनसे संबंधित कृत्रिम उपकरण भी उपलब्ध कराए गए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से एसीजीएम चंदन सिंह, अपर सिविल जज जूनियर डिविजन अरविंद मद्धेशिया,विपिन चौरसिया,उप जिलाधिकारी नेहा बन्धु, तहसीलदार दीपक गुप्ता ,नायब तहसीलदार अभिषेक मिश्रा, व सहायक विकास अधिकारी (कृषि) ,कौड़ीराम सहायक विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी (कृषि रक्षा) एवं उप संभाग बांसगांव( बेलीपार) के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे ।कृषि विभाग की तरफ से 6 लाभार्थियों को प्रशस्ति पत्र वितरित किए गए ।इस दौरान समस्त विभाग के अधिकारी सरकारी योजनाओं के बारे में मंच से लोगों को जानकारी दिए। कृषि विभाग से एडीओ (कृषि) अच्छे लाल गुप्ता के द्वारा भी विभिन्न सरकारी योजना बारे में किसानो को अवगत कराया गया।