श्रुतलेखन में प्रावि मरवटिया के बच्चे रहे टापर
गौरव सिंह,बांसगांव, गोरखपुर। बांसगांव संकुल स्तरीय श्रुतलेखन प्रतियोगिता के प्राथमिक वर्ग में प्राथमिक विद्यालय मरवटिया के बच्चों ने पहला व तीसरा स्थान प्राप्त कर संकुल टाप कर लिया। ये बच्चे अब ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। प्रथम चार बच्चो को एआरपी सुनील कुमार द्वारा सम्मानित किया गया।
शासन के निर्देश पर परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों का श्रुतलेखन व स्पेलिंग बी की जिला स्तरीय प्रतियोगिता होनी है। यह परीक्षा प्राथमिक व उच्च प्राथमिक दो वर्गों में होनी है। बांसगांव के सभी संकुल में मंगलवार को यह प्रतियोगिता आयोजित हुई। प्रत्येक संकुल के टापर तीन बच्चों का ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता कराकर जिले पर होने वाली प्रतियोगिता में भेजा जायेगा।
संकुल बांसगाव में एआरपी सुनील कुमार की देखरेख में सम्पन्न हुई परीक्षा के प्राथमिक वर्ग में प्राथमिक विद्यालय मरवटिया का साहिल पासवान प्रथम, बांसगाव की आस्था द्वितीय व प्राथमिक विद्यालय मरवटिया का आयुष गुप्ता तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर वर्ग में कम्पोजिट विद्यालय बांसगांव के आर्यन प्रताप प्रथम, अंश प्रजापति द्वितीय व गुडिया तृतीय स्थान प्राप्त कर ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए। इस अवसर पर शिक्षक संघ के ब्लाक मंत्री संग्राम सिंह, अविनाश शुक्ल, अनूप सिंह, पुनीत वर्मा, अजीत सिंह, शिव प्रसाद विश्वकर्मा, धर्म प्रकाश पासवान, रंजीता सिंह, साधना सिंह, मंजरी राय सहित संकुल के बहुत से शिक्षक मौजूद रहे।