महराजगंज

नवोदय व ओलंपियाड की परीक्षा में उत्तीर्ण होकर प्रतीक व अनमोल ने बढाया स्कूल व क्षेत्र का मान

लक्ष्मण सिंह,अज्ञया चौक,कप्तानगंज। विकास खण्ड के ग्राम पंचायत पटखौली में स्थित स्पैरो वर्ल्ड स्कूल के कक्षा पांच के छात्र प्रतीक शुक्ला ने नवोदय की प्रवेश परीक्षा पास किया।वही कक्षा सात के छात्र अनमोल सिंह ने ओलम्पियाड की परीक्षा में जिला टॉप कर विद्यालय व परिजनों का नाम रोशन किया है। इस सफलता पर विद्यालय परिवार ने प्रसन्नता ब्यक्त किया है।
कप्तानगंज के पटखौली ग्राम पंचायत के स्पैरो वर्ल्ड स्कूल में कक्षा पांच में पढ़ने वाले छात्र प्रतीक शुक्ला ने नवोदय की प्रवेश परीक्षा पास किया है।ग्राम पंचायत खोखिया पोस्ट बनकट निवासी आख़िलानन्द शुक्ल के पुत्र प्रतीक की इस सफलता पर विद्यालय परिवार ने खुशी ब्यक्त किया है। इसी विद्यालय के कक्षा सात के छात्र अनमोल सिंह ने ओलंपियाड की परीक्षा में जिला को टॉप कर अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है।बोदरवार के असना निवासी धर्मेंद्र सिंह के पुत्र अनमोल की इस सफलता पर स्कूल के प्रबन्धक कर्मजीत सिंह, प्रधानाचार्या डॉ वर्षा सिंह, उपप्रधानाचार्य कृष्ण मुरारी मिश्रा, सोनम सिंह, अभय तिवारी, रजनीश श्रीवास्तव,दीपक शर्मा, उत्तम शुक्ला आदि ने प्रसन्नता ब्यक्त करते हुए छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना किया है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!