पनियरा से प्रफुल्ल कुमार चौबे ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में किया नामांकन
परतावल महराजगंज
महराजगंज जनपद के 319 विधान सभा पनियरा से पिछले एक साल से कड़ी मेहनत करने वाले सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रबल दावेदार जो अपना टिकट पक्का मानकर चल रहे थे जिसका अंतिम क्षणों में टिकट कट गया और यह सीट समाजवादी पार्टी के खाते में चली गई तथा सपा ने यहां से कृष्णभान सिंह सैंथवार को अपना प्रत्याशी बनाया। इससे आहत प्रफुल्ल कुमार चौबे उर्फ सोनू भैया ने अपने समर्थकों से राय विमर्श करके निर्दल चुनाव लड़ने का फैसला किया और बृहस्पतिवार को जिला मुख्यालय पहुंचकर निर्दल प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन किया । इस मौके पर उन्होंने कहा कि पनियरा विधानसभा से मुझे बेहद लगाव है यहां के लोगों ने पिछले एक साल से जो मुझे अपना प्यार और आशीर्वाद दिया है उन से निवेदन करता हूं कि वह अपने बेटे भाई का भरपूर साथ दे और निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मुझे अपना आशीर्वाद दें। इस अवसर पर गौरव पाण्डेय, राजेश राजभर, विष्णु स्वरूप श्रीवास्तव, मुंद्रिका चौबे, विपिन कुमार चौबे ,ग्यासुद्दीन अंसारी आदि लोग मौजूद रहे।