नगर पंचायत परतावल अध्यक्ष पद के प्रत्याशी प्रदीप कृष्ण त्रिपाठी ने बाबा भीमराव अंबेडकर के मूर्ति पर माल्यार्पण एवं केक काट कर मनाया जन्मदिन,

नगर पंचायत परतावल महाराजगंज ।
भारतीय संविधान के निर्माता,भारत रत्न, दलितों, पिछडो के लिए संघर्षरत, समानता और ज्ञान के प्रतीक, बाबा साहेब डॉ0 भीमराव अम्बेडकर जी को उनकी 131वी जयन्ती पर आज नगर पंचायत परतावल अध्यक्ष पद के प्रत्याशी प्रदीप कृष्ण त्रिपाठी ने नगर पंचायत परतावल के तिवारी टोला में बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित किया और उनके आदर्शों पर चलने के लिए यूवाओ को प्रेरित किया।
और इस अवसर पर अध्यक्ष प्रत्याशी प्रदीप कृष्ण त्रिपाठी ने कहा कि “बाबा साहब द्वारा हस्त लिखित भारतीय संविधान हिंदुस्तान का गौरव हैं,समाज के वंचित वर्गों को मुख्य धारा में लाने के लिए किया गया उनका संघर्ष हर पीढ़ी के लिए एक मिसाल बना रहेगा और इसमें वर्णित कानूनों का पालन करते हुए हम विकास के पथ पर अग्रसर हैं ऐसे महापुरुष को हमारा शत-शत नमन। है
इस अवसर पर आनंद कुमार मिश्रा सतीश बाबा धनंजय पाण्डेय (पत्रकार) रामभवन मन्जेश भारती मंजेश कुमार, महेश प्रसाद अवधेश अजय कुमार सैनी , मु० फैज ,जगरनाथ यादव आदि लोग उपस्थित रहे।