उत्तरप्रदेशमहाराजगंज
पीपी गंज ने हसनापुर विहार को हराकर उद्घाटन मैच जीता
सिसवा/कोठीभार
स्थानीय महात्मा गांधी इंटर कालेज के मैदान में चल रहे अटैक स्पोर्टिंग क्लब
सिसवा बाजार द्वारा आयोजित ठाकुर शिव कुमार सिंह स्मारक आल इंडिया फुटबाल प्रतियोगिता के उदघाटन मैच के पहले मैच में पीपीगंज, उत्तर प्रदेश ने हसनापुर, बिहार को हराकर अगले दौर में जगह बना ली।
इस मैच के दौरान कोई टीम निर्धारित समय मे गोल नही कर सकी। फैसला ट्राई बेकर से हुआ, जिसमे पीपी गंज की टीम ने तीन दो से जीत दर्ज की।
मुख्य अतिथि मो. महमूद रहे।
विशिष्ट अतिथिआलोक सिंह, तैयब अंसारी, अटैक स्पोर्टिंग क्लब के सदस्य शिबू बनारसी, आजाद, शाह अल्तमस, फसीउल अबरार, नसीम, नौसाद, शिब्बू मल्ल, पिंटू कुशवाहा, सन्नी बाबू, बसिरुद्दीन सहित अन्य लोग मौजूद रहे।