डाकघर में महीने भर से कामकाज ठप, ग्राहक परेशान।
नगर वासियों से केंद्रीय वितराज्य मंत्री को लिखा सामूहिक पत्र।
बृजमनगंज/महराजगंज नगर पंचायत बृजमनगंज में स्थित डाकघर में विगत एक माह से इंटरनेट राउटर खराब होने से करीब एक महीने से कामकाज ठप है। नगर पंचायत के जगदम्बा जयसवाल,गौरव जयसवाल,पंकज श्रीवास्तव, शंकर दयाल, शिवम कसौधन,सुनील कुमार जायसवाल,रविप्रसाद,जगलाल, संदीप, महेश चंद्र , मुन्नू,मार्कण्डेय सहित दर्जनों लोगों ने केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी को पत्र भेजकर समस्या से अवगत कराया है कि खाता धारकों से संबंधित सभी कार्य बंद है, कोई लेनदेन कार्य नहीं हो रहा है जिसके कारण मुख्य डाकघर के कर्मचारी, एजेंट महिला, प्रधान अभिकर्ता व खाताधारक सभी को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके निस्तारण के लिए खाताधारको ने संबंधित अधिकारियों से शिकायत भी किया तथा मुख्य डाकघर इंचार्ज टेक सिंह शर्मा ने अपने उच्च अधिकारियों को शिकायत भी दर्ज कराया परंतु अभी तक संबंधित अधिकारियों द्वारा अमल नहीं किया गया जिसके कारण महिला प्रधान अभिकर्ता डाकघर डाकघर के खाता धारक डाकघर कर्मचारी सारे लोग परेशान हैं।