चाय की चुस्की से शुरू होती राजनीति

NDTV24/धीरज वर्मा
नगर पंचायत निचलौल में होने वाली आगामी निकाय चुनाव को लेकर आम जनता काफ़ी उत्साहित है तो वही निकाय चुनाव के वजह से नवम्बर माह में भी बढ़ती गर्मी का एहसास हो रहा है।
चुनावी त्यौहार के दौरान नगर के हर गली,नुक्कड़ व चाय की दुकानों पर विकास कार्यों की चर्चा पुर जोर पर है।
चाय पर चर्चा करते हुए निचलौल के पांडेय वार्ड के व्यवसायी आशीष कसौधन ने बताया कि अगर हम निचलौल के अध्यक्ष पद पर होते तो विकास कार्यों के गति को दोगुने वेग से आगे बढ़ाते और निचलौल के सुंदरीकरण को और सुदृढ़ करते।विनोद मिश्रा,अनमोल मिश्रा,अब्दुल व हर्ष तिवारी ने विद्युत पोल की अव्यवस्था को बताते हुए म्लानि मन से दुख ज़ाहिर किये।साथ ही प्रदीप वर्मा व आशुतोष शुक्ला ने बताया कि पिछले पांच सालों में पटरी फुटपात के दुकानदारों को लॉकडाउन के दौरान काफी दिक्क़ते हुई लेकिन अतिक्रमण के दौरान भी उन्हें सुनिश्चित जगह न मिल पाने के वजह से अत्यधिक दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
विरोधी प्रत्याशियों ने भी वर्तमान अध्यक्ष पर भ्रष्टाचार के अनेको तल्ख़ी पूर्ण सवाल खड़ा किये।कही शवदाह गृह को लेकर भ्रष्टाचार तो कही डम्पिंग यार्ड को लेकर भ्रष्टाचार तो किसी ने नगर के बने हर सड़क को भ्रष्टाचार का भेंट बताया।
छात्र नेता अनूप मद्धेशिया ने बताया कि हम अपने विरोधियों के तीखे सवालों का जवाब देने के लिए नगर अध्यक्ष द्वारा किये गए विकास कार्यों को जन जन तक पहुचाने का कार्य कर रहे है और हमें पूरा उम्मीद है कि इस बार भी जनता हमे विजयी घोषित कर अथाह प्रेम व स्नेह देगी।