पुलिसकर्मियों ने लिया नशा मुक्ति का संकल्प
फरेंदा ,महराजगंज फरेंदा कोतवाली परिसर में रविवार को अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस मनाया गया नशीले पदार्थ का सेवन न करने एवं अवैध व्यापार विरोधी अंतरराष्ट्रीय दिवस पर रविवार को पुलिस उपाधीक्षक कोमल प्रसाद मिश्रा ने थाना कोतवाली फरेंदा के पुलिसकर्मियों को नशामुक्ति की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा नशा समाज में फैल रही तमाम बीमारियों का कारण बन गया है मादक पदार्थों के सेवन से समाज को दूर रखने के लिए पुलिसकर्मी पूरी ईमानदारी और जिम्मेदारी से काम करेंगे पुलिसकर्मियों ने किसी भी प्रकार के नशीले पदार्थों का सेवन न करने का शपथ लेते हुए समाज के लोगों को नशाखोरी से बचाने व समाज से नशे की लत को समाप्त कर स्वस्थ समाज की रचना करने का संकल्प लिया। वहीं थाना प्रभारी संजय कुमार मिश्रा ने पुलिस कर्मियों को नशीली दवाओं का अवैध व्यापार करने वाले को पकड़वाने ,नशीली दवाओं का पूर्ण रूप से बहिष्कार करने ,नशे की लत को समाप्त कर स्वस्थ समाज की रचना करने में अग्रणी भूमिका निर्वाह करने की शपथ दिलाई।शपथ के दौरान उप निरीक्षक रामकिशुन यादव, अमित राय ,विजय कुमार यादव ,नैनश्री सहित फरेंदा कोतवाली के समस्त पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।