बहता रहा शव नदारद रही पुलिस
निचलौल थाना क्षेत्र के ग्राम खोन्हौली के पास नहर में आज एक शव बहता हुआ दिखा। जिसे देखने के लिए लोगों का काफी बड़ा हुजूम इकट्ठा हो गया। पानी का बहाव लगातार शव को अपनी दिशा की ओर बहा रहा था जिसके कुछ देर बाद ही शव पानी के तेज बहाव में तैर कर आगे बढ़ गई। हालांकि अभी सुबह 11 बजे तक शव ग्राम दमकी पुलिया के पास रुका हुआ था।देखने वालों की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही थी लेकिन स्थानीय पुलिस कहीं पता नहीं था। लोगों का कहना था कि बरसात के दिनों में कई बार शव नहर में उतरता हुआ दिखता है लेकिन पुलिस उसे निकालने के बजाय अपने थाना क्षेत्र से आगे बहने के इंतजार में बैठी रहती है।हालांकि कुछ देर बाद निचलौल पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया और शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुट गई है। पुलिस के मुताबिक शव की पहचान नहीं हो सकी है। थाना प्रभारी निरीक्षक रामाज्ञा सिंह ने बताया कि नहर से निकाले गए शव की पहचान नहीं हो पायी है। उसका हुलिया के आधार पर एक 60 वर्षीय व्यक्ति का शव है।जिसका रंग सावला, गोल चेहरा, कद करीब 5 फिट व के सामने नहर में तैरता हुआ,आने पर बाहर निकलवाकर पंचायत नामा भरवाकर पोस्टमार्टम हेतु शव महराजगंज भेजा गया है,शव की अभी शिनाख्त नही हो पाई है।पानी मे डूबने से मृत्यु होना प्रतीत हो रहा है।