रॉ एजेंट बताने वाले दो संदिग्ध को पुलिस ने लिया हिरासत में, पूछताछ जारी,
उमेश मद्धेशिया Ndtv24
नौतनवा महराजगंज: बीते दिनों गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में हमले के प्रयास के बाद भारत नेपाल पर अलर्ट जारी है।
बुधवार की रात करीब 11 बजे नौतनवा कस्बे के एक गेस्ट हाउस में पुलिस की छापेमारी के दौरान एक एक्सयूवी गाड़ी UP- BF 0021 से नेपाल जाने की फिराक में खुद को रॉ का एजेंट बताने वाले दो संदिग्धों को पुलिस ने दबोंच लिया।
दोनों आरोपितों के पास से रॉ की एक आइडी (फर्जी) एक मोबाइल, एक एयरगन, मानचित्र समेत फर्जी दस्तावेज भी बरामद हुई है। दोनों आरोपितों की गिरफ्तारी के बाद भारत नेपाल सीमा पर तैनात एलआइयू , आइबी एंव एसआइओ की टीम पूछताछ में जुट गई है। रॉ एजेंट बताने वाले दो संदिग्धों के पास से माेबाइल में मिले पाकिस्तान के नंबर भी मिले है।
पुलिस, एलआइयू ,आइबी, एसआइओ, एसएसबी की टीम द्वारा दोनों संदिग्धों से पूछताछ जारी है।