पुलिस ने दंगा नियंत्रण स्कीम का किया रिहर्सल,
बृजमनगंज महराजगंज।
आगामी चुनाव व 6 दिसंबर के मद्देनजर विभिन्न संगठन द्वारा प्रदर्शनों की योजना के तहत दंगाइयों से निपटने वाद नियंत्रण करने के लिए सर्किल फरेंदा पुलिस द्वारा कस्बा फरेंदा में दंगा नियंत्रण स्कीम का रिहर्सल क्षेत्राधिकारी फरेंदा सुनील दत्त दुबे के नेतृत्व में किया। क्षेत्राधिकारी फरेंदा ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक फरेंदा श्यामसुंदर तिवारी, प्रभारी निरीक्षक पुरंदरपुर सत्येंद्र कुमार राय, थानाध्यक्ष बृजमनगंज देवेंद्र कुमार सिंह, व थानाध्यक्ष कोल्हुई वाई.के. चौधरी व समस्त पुलिस बल द्वारा दंगा नियंत्रण उपकरणों से सुसज्जित होकर संवेदनशील स्थानों पर मार्च किया तथा प्रदर्शनकारियों द्वारा प्रदर्शन करने पर उनसे निपटने तथा हल्का बल प्रयोग कर तितर-बितर करने तथा गिरफ्तार करने का मॉक ड्रिल किया। हालांकि पुलिस के दंगा नियंत्रण स्कीम के रिहर्सल के दौरान कस्बे में काफी अफरातफरी बनी रही।