उत्तरप्रदेशगोरखपुर
सामुहिक दुष्कर्म के पाच आरोपियों पर पुलिस ने की गैंगेस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज
गोरखपुर/बांसगांव। किशोरी के साथ सामुहिक दुष्कर्म कर उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले पांच आरोपियों के खिलाफ बांसगांव पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज कर आगे की अन्य विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
बताते चले कि बांसगांव थाना क्षेत्र के ग्राम गजारी में वर्ष 2021 के जून माह में गांव के ही एक किशोरी को बंधक बनाकर पांच युवकों ने उसके साथ सामुहिक दुष्कर्म करते हुए वीडियो भी बना लिया।था फिर उक्त वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया
परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने ग्राम गजारी निवासी अभिजीत प्रजापति पुत्र रामबिलास, मनीष यादव पुत्र पन्नेलाल यादव, प्रिंस यादव पुत्र नन्हे लाल यादव, सचिन यादव पुत्र पन्नेलाल यादव तथा खजनी थाना क्षेत्र के ग्राम नैयपुरा निवासी उदयभान यादव पुत्र इन्द्रासन यादव के खिलाफ धारा 376 डी, 377, 354, 452, 504, 506, 201 तथा पाक्सो एक्ट की धारा 5/6 एवं आईटी एक्ट की धारा 66/67 के तहत अभियोग दर्ज किया गया था। बताते हैं कि इसमें से चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर पुलिस जेल भेज चुकी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुकामी पुलिस की रिपोर्ट पर जिला मजिस्ट्रेट का अनुमोदन प्राप्त हो जाने के उपरांत पुलिस ने वृहस्पतिवार को पांचों आरोपियों के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट की धारा 3(1) के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की अन्य विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।