बृजमनगंज महराजगंज
थाना बृजमनगंज पुलिस द्वारा क्षेत्र से बहलाफुसला कर भगाई गई एक लड़की को बरामद आरोपित को गिरफ्तार किए जाने का मामला प्रकाश में है। इस मामले में प्रभारी निरीक्षक चंद्रहास मिश्र ने बताया कि बीते कुछ माह पहले क्षेत्र की रहने वाली एक लड़की को एक युवक द्वारा बहला फुसलाकर भगा ले जाया गया था। पुलिस छानबीन में लगी हुई थी। मिले क्लू के आधार पर सोमवार को अपहृता को बरामद कर आरोपित को गिरफ्तार किया गया। आरोपित को जेल भेजने के अग्रिम कार्यवाई में पुलिस लगी हुई है।