उत्तरप्रदेशमहाराजगंज
पुलिस ने 210 बोरा गेहूं बरामद किया
Type

सोनौली महराजगंज: शनिवार को पुलिस टीम चेकिंग के दौरान 210 बोरी गेहूं बरामद कर कस्टम विभाग को सुपुर्द किया।
भारत नेपाल की खुली सीमा का फायदा उठाकर आए दिन तस्करी की बातें सामने आती हैं। वहीं जब से भारत सरकार ने नेपाल में गेहूं के निर्यात पर रोक लगा दी है, तब से इस खुली सीमा का फायदा उठाकर तस्कर गेहूं की तस्करी भारी पैमाने पर कर रहे हैं।
सोनौली कोतवाल अभिषेक सिंह ने बताया कि भगवानपुर चौकी प्रभारी अरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम चेकिंग के दौरान श्यामटोला जसवल से 210 बोरा गेहूं बरामद किया। कस्टम एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए बरामद गेहूं नौतनवा कस्टम को सुपुर्द कर दिया गया।